धनबाद : जोड़ापोखर पैक्स का ऋणी गोपाल कुमार बिंद को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गोपाल कुमार बिंद को उनके आवास डुमरी नंबर-2 जामाडोबा से गिरफ्तार किया गया. गोपाल पर एक लाख 29 हजार 792 रुपया पैक्स का बकाया था. गोपाल ने जोड़ापोखर पैक्स से वर्ष 2010 में एक लाख रुपया लोन लिया था.
ऋण चुकता के लिए न्यायालय की ओर से गोपाल को सामान्य नोटिस भेजा गया. इसके बाद सेक्शन सात के तहत नोटिस किया गया. इसके बाद धारा 53 के तहत नोटिस किया गया, लेकिन गोपाल न्यायालय में टर्नअप नहीं हुआ. 2018 में न्यायालय ने गोपाल के खिलाफ वारंट निर्गत किया. जोड़ापोखर थाना में वारंट को तामिला कराया गया. वारंट के आलोक में बुधवार को जोड़ापोखर पुलिस ने गोपाल को गिरफ्तार कर सर्टिफिकेट अधिकारी के समक्ष पेश किया. पैक्स की बकाया राशि नहीं देने पर गोपाल को चालान कर जेल भेज दिया गया.