29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद :गंदा पानी पीने को मजबूर रेल यात्री

नीरज अंबष्ट धनबाद : धनबाद स्टेशन में यात्रियों को पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है. एक तो टंकी की सफाई नियमित नहीं होती. दूसरा नल का बेसिन तक साफ नहीं किया जाता. लोग गंदगी के बीच गंदा पानी पीते हैं. यह हालत तब है जब देश भर में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा […]

नीरज अंबष्ट
धनबाद : धनबाद स्टेशन में यात्रियों को पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है. एक तो टंकी की सफाई नियमित नहीं होती. दूसरा नल का बेसिन तक साफ नहीं किया जाता. लोग गंदगी के बीच गंदा पानी पीते हैं. यह हालत तब है जब देश भर में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है और रेलवे के अधिकारी भी इसमें शामिल हैं. जाहिर है स्टेशन का यह गंदा पानी तन और मन दोनों खराब करता है. प्रभात खबर रिपोर्टर ने सोमवार को देखा कि स्टेशन के प्राय: नल के आस-पास जूठन बिखरी है.
बेसिन में काई लगी है और दुर्गंध के कारण नल से पानी पीना तो दूर बोतल या बरतन में पानी भरना तक मन भिन्नाने वाला है. ऐसा लगता है कि कई दिनों से बेसिन की सफाई नहीं हुई है.
प्लेटफॉर्मों में 121 नल और पांच वाटर कूलर : धनबाद स्टेशन पर पेयजल के लिए नलों की संख्या अच्छी खासी है. प्लेटफॉर्म संख्या 1 व 1 ए पर 26, प्लेटफॉर्म संख्या 2-3 पर 48, प्लेटफॉर्म संख्या 4-5 पर 19, प्लटेफॉर्म संख्या 6-7 पर 22 व प्लटेफॉर्म संख्या 8 पर छह नल लगाये गये हैं. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म संख्या एक पर दो वाटर कूलर, 2-3 पर एक वाटर कूलर, 4-5 पर एक व 6-7 पर एक वाटर कूलर लगाया गया है.
लेकिन मेनटेनेंस के अभाव में लगभग सभी की हालत खस्ता है. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर छह नल बनाये गये हैं, लेकिन सभी का कनेक्शन काट दिया गया है. ऐसे में यात्रियों को बोतलबंद पानी खरीदना पड़ता है. प्लेटफॉर्म संख्या 6-7 पर 22 नल व एक वाटर कूलर है. इसमें चार नल पूरी तरह से खराब है. एक स्थान पर तो उसका पूरी पाइप ही गायब हो गयी है और वहां पानी बर्बाद हो रहा है. जबकि पश्चिम की तरफ लोग नल के पानी का प्रयोग नहाने व कपड़ा धोने में कर रहे हैं. इसके साथ ही 4-5 नंबर प्लेटफॉर्म में भी दो स्थानों से नल गायब हो चुका है और जहां नल के टोटे को लकड़ी व प्लास्टिक से बंद कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें