अपराध. होली में पहुंचना था टुंडी स्थित घर, पिता के आवेदन पर हत्या का केस
Advertisement
राइस मिल कर्मी की लाश मिली, हंगामा
अपराध. होली में पहुंचना था टुंडी स्थित घर, पिता के आवेदन पर हत्या का केस बरवाअड्डा : वीरगांव पलाश जंगल के पास गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिला. उसकी पहचान नौहाट, टुंडी निवासी सूदन रजवार (22) के रूप में की गयी. वह अजबडीह गांव स्थित जगदंबा राइस मिल में काम करता था. मृतक […]
बरवाअड्डा : वीरगांव पलाश जंगल के पास गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिला. उसकी पहचान नौहाट, टुंडी निवासी सूदन रजवार (22) के रूप में की गयी. वह अजबडीह गांव स्थित जगदंबा राइस मिल में काम करता था. मृतक के पिता हाबू रजवार के आवेदन पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बरवाअड्डा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना की सूचना पर गांव के सैकड़ों ग्रामीण शव को लेकर राइस मिल पहुंचे और हंगामा करने लगे. वे मिल प्रबंधन पर हत्या कराने का आरोप लगाते हुए मुख्य गेट पर पत्थरबाजी करने लगे और आग लगाने का प्रयास किया.
वे मृतक के परिजनों को मुआवजा देने एवं मिल परिसर में लगे सीसीटीवी की जांच कराने की मांग कर रहे थे. हंगामा की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाया, बुझाया. इसी बीच टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह अपने समर्थकों के साथ मिल पहुंचे. ग्रामीणों ने उनसे कहा कि मृतक सूदन रजवार गरीब परिवार से था. उसकी कमाई से घर-परिवार चलता था. इसलिए परिजनों को पांच लाख रुपया मुआवजा एवं पांच हजार रुपये मासिक पेंशन चाहिए. सूदन रजवार की हत्या हुई है. इसकी जांच होनी चाहिए. श्री सिंह के समझाने पर ग्रामीण मिल प्रबंधन से वार्ता के लिए तैयार हो गये. मिल प्रबंधन एवं ग्रामीणों के बीच श्री सिंह की उपस्थिति में दो घंटे तक वार्ता चली. मिल प्रबंधन मृतक के परिजनों को डेढ़ लाख रुपये देने एवं श्राद्ध कर्म का सारा खर्च उठाने पर राजी हुआ. इसके बाद ग्रामीण शव को लेकर गांव चले गये. मृतक के चचेरे भाई देबू रजवार ने बताया कि सूदन मिल में ही रहकर काम करता था. एक-दो माह में घर आता था. घटना के दिन सूदन ने दिन के दो बजे के करीब घरवालों को फोन कर बताया था कि पेंमेंट लेकर होली में घर आ रहा हूं. शाम तक घर पहुंच जाऊंगा. लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. सुबह खबर मिली की सुदन का शव जंगल के पास पड़ा हुआ है. मृतक के सिर एवं पेट के सामने गहरा जख्म है. इससे साफ पता चलता है कि किसी ने भाई की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया है. थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि मृतक के पिता के आवेदन पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement