धनबाद: इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनबाद (आइएसएम) के मौसम विज्ञानी गुरदीप सिंह विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के नये कुलपति होंगे. इसके लिए आदेश जारी कर दिये गये हैं.
श्री सिंह ने बताया कि उनकी प्राथमिकता क्वालिटी एजुकेशन होगी. शिक्षक हो या स्टूडेंट्स सभी की समस्याओं का हल एक-एक कर करने का प्रयास करेंगे.
एग्जामिनेशन रिफॉर्म करेंगे, ताकि सभी परीक्षाएं समय से लिये जा सकें. इसके साथ ही करिकुलम को वर्तमान समय के मुताबिक लाने का प्रयास किया जायेगा. वर्तमान में केवल डिग्री लेने से कोई लाभ नहीं मिलता है. यह बात स्टूडेंट्स को भी समझना होगा. विनोबा भावे विश्वविद्यालय को एक अलग तरह का बेहतर विवि बनाने का प्रयास किया जायेगा.