धनबाद : रेलवे स्टेशन से जब्त सोना-चांदी मामले में मुंबई का व्यवसायी ओम प्रकाश मोहन लाल हेडा सोमवार को धनबाद पहुंचे और 3.52 लाख टैक्स जमा कर वाणिज्यकर विभाग से रिलीज आर्डर ले लिया. लेकिन आयकर विभाग के अन्वेषण ब्यूरो से मामला क्लीयर नहीं हुआ है. ब्यूरो ने व्यवसायी से आयकर से संबंधित सभी तरह […]
धनबाद : रेलवे स्टेशन से जब्त सोना-चांदी मामले में मुंबई का व्यवसायी ओम प्रकाश मोहन लाल हेडा सोमवार को धनबाद पहुंचे और 3.52 लाख टैक्स जमा कर वाणिज्यकर विभाग से रिलीज आर्डर ले लिया. लेकिन आयकर विभाग के अन्वेषण ब्यूरो से मामला क्लीयर नहीं हुआ है. ब्यूरो ने व्यवसायी से आयकर से संबंधित सभी तरह के कागजात की मांग की.
व्यवसायी हेडा सोमवार को आयकर विभाग के समक्ष कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाये. विदित हो कि शनिवार को रेलवे स्टेशन से रेल पुलिस ने एक किलो 119 ग्राम सोना व 54 किलो चांदी के जेवरात जब्त किये थे. इसका मार्केट वेल्यू लगभग 59 लाख 52 हजार है.
वाणिज्यकर एक्ट के मुताबिक टैक्स लेकर रिलीज ऑर्डर जारी कर दिया गया. व्यवसायी ने पूरे कागजात जमा किये और ऑन लाइन टैक्स पेमेंट कर दिया.
अखिलेश शर्मा, उपायुक्त वाणिज्यकर
सेल्स टैक्स विभाग का रिलीज आर्डर मिल गया है. आयकर विभाग ने अब तक रिलीज आर्डर नहीं दिया है. इसलिए जब्त सोना व चांदी को रिलीज नहीं किया गया है.
हरि नारायण सिंह, थाना प्रभारी जीआरपी