18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहार के मौसम में भी बिजली न पानी

अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान. होली में दो दिन निर्बाध बिजली-पानी का आश्वासन धनबाद : त्योहार के मौसम में भी धनबाद के लोगों को निर्बाध बिजली, पानी नहीं मिल पा रहा है. शट डाउन व सड़क निर्माण विस्तारीकरण कार्य के चलते शहर के कई इलाके के लोग बिजली संकट के आदी हो गये हैं. बिजली […]

अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान. होली में दो दिन निर्बाध बिजली-पानी का आश्वासन
धनबाद : त्योहार के मौसम में भी धनबाद के लोगों को निर्बाध बिजली, पानी नहीं मिल पा रहा है. शट डाउन व सड़क निर्माण विस्तारीकरण कार्य के चलते शहर के कई इलाके के लोग बिजली संकट के आदी हो गये हैं.
बिजली संकट ने यहां पानी का भी गंभीर संकट उत्पन्न कर दिया है. लिहाजा होली जैसे त्योहार के समय भी हर क्षेत्र में नियमित रूप से जलापूर्ति नहीं हो रही है. बुधवार को पूर्वाह्न 11 से अपराह्न तीन बजे तक बिजली आती- जाती रही. गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को भी ऐसी ही स्थिति रही.
इस कारण शहर के इलाकों में कहीं सुबह तो कहीं शाम को जलापूर्ति नहीं हो सकी. गोल्फ ग्राउंड, धोबाटांड़, बरमसिया, स्टील गेट, भूदा, मेमको, भूली, पॉलिटेक्निक, चीरागोड़ा, बैंक मोड़ के सभी इलाकों के लोग पानी को तरस रहे हैं. जल संकट के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जहां बिजली विभाग पर ठीकरा फोड़ रहा है, वहीं बिजली विभाग संकट की वजह सड़क विस्तारीकरण के लिए चल रहे पोल शिफ्टिंग और आरएपीडीआरपी के तहत होने वाले काम को बता रहा है. इन दोनों काम के लिए ही शट डाउन किया जा रहा है. ताकि गर्मी में लोगों को बिजली संकट से राहत मिल सके.
कब – कब हुआ शटडाउन
गुरुवार को 11.10, 11.30, 12.00, 12.30, 1.30 व तीन बजे शट डाउन लिया गया. शुक्रवार एवं शनिवार को भी लगभग इसी समय शट डाउन लिया गया. रविवार को भी शट डाउन के कारण बिजली संकट बरकरार रहा. बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार होली को देखते हुए गुरुवार और शुक्रवार को पोल शिफ्टिंग और आरएपीडीआरपी के तहत होने वाला काम बंद रहेगा. इससे भेलाटांड़ के वाटर ट्रीटमेंट से पानी सप्लाई में कोई परेशानी नहीं आयेगी.
पोल शिफ्टिंग और आरएपीडीआरपी के तहत होने वाले काम के लिए बिजली काटी जा रही है. इससे जलापूर्ति में परेशानी आ रही है. हालांकि होली में बिजली की समस्या नहीं रहेगी. दो दिन तक बिजली नहीं काटी जायेगी
रवि प्रकाश,कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग.
बिजली के चलते पानी में भी परेशानी आ रही है. हालांकि कभी-कभी टंकी नहीं भरने के कारण भी ऐसा हो रहा है. होली में दो दिन दोनों समय पूरा पानी मिलेगा.
हरेंद्र मिश्र, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वचछता विभाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें