जुडको ने दिया पावर प्रेजेंटेशन, स्टेक होल्डरों से ली गयी राय
Advertisement
हाउसिंग कॉलोनी, मनईटांड़ और लिलोरी स्थान में बनेगा हाइटेक पार्क
जुडको ने दिया पावर प्रेजेंटेशन, स्टेक होल्डरों से ली गयी राय धनबाद : हाउसिंग कॉलोनी, मनईटांड़ व लिलोरी स्थान में हाइटेक पार्क बनेगा. जोगिंग ट्रैक, ओपेन जिम, ग्रीन पेच व बच्चों के लिए अलग से छोटा पार्क होगा. पार्क में कैफेटेरिया की भी व्यवस्था रहेगी. हालांकि पार्क में इंट्री के लिए पैसे लगेंगे. बुधवार को […]
धनबाद : हाउसिंग कॉलोनी, मनईटांड़ व लिलोरी स्थान में हाइटेक पार्क बनेगा. जोगिंग ट्रैक, ओपेन जिम, ग्रीन पेच व बच्चों के लिए अलग से छोटा पार्क होगा. पार्क में कैफेटेरिया की भी व्यवस्था रहेगी. हालांकि पार्क में इंट्री के लिए पैसे लगेंगे. बुधवार को बाबूडीह में आयोजित स्टेक होल्डरों की बैठक में जुडको ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से तीनों हाइटेक पार्क की जानकारी दी. कुछ बिंदुओं पर स्टेक होल्डरों ने आपत्ति जतायी. ग्रीन पेच व बच्चों के लिए अलग से छोटा पार्क बनाने पर बल दिया. स्टेक होल्डरों की राय को समाहित कर जुडको जल्द डीपीआर प्रस्तुत करेगा. इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. स्टेक होल्डर की बैठक में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, नगर आयुक्त राजीव रंजन, उप नगर आयुक्त मनोज कुमार, पार्षद अशोक पाल, मो निसार, जय कुमार आदि पार्षद थे.
खर्च किये जायेंगे सात करोड़ : हाइटेक पार्क के निर्माण में सात करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. अमृत योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में एक-एक पार्क बनाने का प्रस्ताव है. लिलोरी स्थान के पास पांच एकड़ जमीन में हाइटेक पार्क बनेगा. फर्स्ट फेज में यहां 3.2 एकड़ जमीन पर पार्क बनाया जा रहा है. साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे. एक-दो दिनों में इसका टेंडर निकलेगा. दूसरे चरण में 1.8 एकड़ जमीन पर पार्क का काम होगा. इसमें लगभग डेढ़ करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा मनईटांड़ में .62 एकड़ व हाउसिंग कॉलोनी में .75 एकड़ जमीन पर पार्क बनेगा. दोनों पार्क में डेढ़ से दो करोड़ रुपये खर्च होंगे.
तीन कंपनियों ने तैयार किया हाइटेक पार्क का प्लान : लिलोरी स्थान के लिए दी ग्रुप, हाउसिंग कॉलोनी के लिए अर्चि प्लस तथा मनईटांड़ के लिए माइक्रो स्पेस ने प्लान तैयार किया है.
डीपीआर के बाद टेंडर प्रक्रिया होगी शुरू
अमृत योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में एक-एक हाइटेक पार्क बनेगा. फर्स्ट फेज में लिलोरी स्थान, मनईटांड़ व हाउसिंग कॉलोनी में हाइटेक पार्क की योजना ली गयी है. लिलोरी स्थान में दो फेज में काम होगा. फर्स्ट फेज का टेंडर एक-दो दिनों में निकाला जायेगा. दूसरे फेज के लिए डीपीआर के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगा.
राजीव रंजन, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement