धनबाद : होली में लोगों को घर आने-जाने में दिक्कत न हो, इसको लेकर रेल मंडल की अोर से 28 फरवरी को रांची से पटना के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. 08621 रांची से बुधवार को रात सवा ग्यारह बजे खुलेगी अौर एक मार्च को सुबह सवा नौ बजे पटना पहुंचेगी.
यह ट्रेन बोकारो, राजबेड़ा, गोमो, कोडरमा व गया होकर पटना जायेगी व आयेगी. यह ट्रेन पटना से सुबह सवा दस बजे खुलेगी अौर इसी दिन शाम 6.30 बजे रांची पहुंचेगी. इसमें स्पेशल किराया लगेगा . रेलवे की अोर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.