29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : ….जानिए किस बात ढुलू महतो हुए आग बबूला, कहा, माफिया की छाती चीर देंगे

बरवाअड्डा : किसानों के हितैषी एवं मजदूरों के नेता सुशांतो सेनगुप्ता की हत्या बाघमारा क्षेत्र के टुटपुंजिया मासस नेता हलधर महतो ने अपने हाथ से की. सीबीआइ जांच में स्व. सेनगुप्ता की हत्या में विधायक अरूप चटर्जी का नाम भी आया है. सीबीआइ हत्यारों के नाम का खुलासा सार्वजनिक रूप से करे. ये बातें बाघमारा […]

बरवाअड्डा : किसानों के हितैषी एवं मजदूरों के नेता सुशांतो सेनगुप्ता की हत्या बाघमारा क्षेत्र के टुटपुंजिया मासस नेता हलधर महतो ने अपने हाथ से की. सीबीआइ जांच में स्व. सेनगुप्ता की हत्या में विधायक अरूप चटर्जी का नाम भी आया है. सीबीआइ हत्यारों के नाम का खुलासा सार्वजनिक रूप से करे. ये बातें बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कही. वह रविवार को बरवाअड्डा के किसान चौक के 26वें स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि किसान-मजदूरों के नेता की हत्या करनेवाला कभी भी आपका नेता नहीं हो सकता है. विधायक अरूप चटर्जी ढोंगी नेता हैं. पिता की सहानुभूति आैर अनुकंपा पर विधायक बनने वाला कभी आपका नेता नहीं हो सकता. वह गरीबी का ढोंग रच कर गरीबों को ही लूटता है. मासस लाल झंडा के नाम पर किसान-मजदूरों का हितैषी बनती है. फिर मजदूरों के मसीहा सुशांतो सेनगुप्ता के हत्यारे हलधर महतो को पार्टी से क्यों नहीं निकाला. सीबीआइ को अरूप चटर्जी के कारनामे को जनता को बताना चाहिए.
किसानों की जमीन लूटने नहीं देंगे : उन्होंने कहा कि बीसीसीएल एवं माफिया किसानों की जमीन लूट रहे हैं. बीसीसीएल हो या माफिया या जिला प्रशासन जो भी गरीबों, किसानों की जमीन लूटने का प्रयास करेगा, उसे ढुलू महतो का विरोध झेलना पड़ेगा. उन्होंने माफिया को चेतावनी देते हुए कहा कि गरीबों एवं मजदूरों को लूटना छोड़ दो नहीं तो माफियाओं की छाती चीरना पड़े तो चीर देंगे. अब धनबाद में स्थानीय युवाओं की ही चलेगी
माफिया जहां भी पैर जमाने की कोशिश करेगा, वहां से उसे खदेड़ दिया जायेगा.विस्थापित किसानों को पहचान पत्र दिलवायेंगे : विस्थापित किसानों को जल्द ही सरकार से पहचान-पत्र दिलायेंगे, ताकि उसका जाति, आवासीय प्रमाण पत्र बन सके. इस मामले में मुख्यमंत्री से बात हुई है. केंद्र राज्य सरकार किसानों के हित में काम कर रही काम रही है. जिला प्रशासन का काम है योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना. किसानों एवं विस्थापितों के हित में जान देना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे.
स्व. रंजीत की तस्वीर पर माल्यार्पण : इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत स्व. रंजीत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गयी. सभा की अध्यक्षता किसान विकास संघ के अध्यक्ष गुड्डू सिंह व संचालन प्रेम महतो ने किया.
सभा को हरि पासवान, शिव प्रसाद पांडेय, अख्तर अंसारी, सपन बनर्जी, रतिरंजन गिरि, हंजलाबीन हक, रवि चौधरी, सरयू महतो, राजेंद्र सिंह चौधरी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर परमेश्वर महतो, वैद्यनाथ सिंह, किसन महाराज, योगेश चौधरी, मृत्युंजय पांडेय, सुनील चौधरी, विजय पांडेय, कुंदन पांडेय, पूरण रविदास, गोपाल गोप, संतोष महतो, सलीम अंसारी, पिंकू महतो, इस्लाम अंसारी, राजकुमार यादव, चंदन चौधरी, सुभाष सिंह, अशोक मंडल समेत सैकड़ों लोग थे.
विधायक फूलचंद मंडल भी रहे निशाने पर
भाजपा नेता ओम प्रकाश बजाज ने विधायक फूलचंद मंडल पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि सिंदरी विकास के मामले में पिछड़ता जा रहा है. सिंदरी में टाइगर फोर्स मजदूरों, विस्थापितों एवं किसानों की लड़ाई लड़ रही है. अब भाई, भतीजा एवं परिवारवाद की राजनीति करनेवालों की नहीं चलेगी. सरयू महतो ने कहा कि पीडीआइएल बाहर जा रहा है और यहां के विधायक सोये हुए हैं. विधायक मुख्यमंत्री से मिलने की बात कर रहे हैं, जबकि आदेश निकल चुका है.
प्रशासन बड़ी मछलियों को पकड़े : धर्मजीत सिंह
टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने कहा कि टाइगर फोर्स गरीब, किसानों एवं मजदूरों के हित में काम करती रही है. चासनाला में टाइगर फोर्स ने लड़ाई लड़कर मजदूरों को हक दिलाया. प्रशासन साइकिल से कोयला ले जा कर पेट चलाने वाले को परेशान नहीं करें. बड़ी मछलियों को पकड़े.
पारा शिक्षकों ने ढुलू महतो को घेरा
सभा समाप्ति के बाद एकीकृत पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पारा शिक्षकों ने निरंजन दे एवं सुशील पांडेय के नेतृत्व में विधायक ढुलू महतो को घेरा. इस दौरान विधायक को मांग पत्र भी सौंपा. विधायक श्री महतो ने मंच से एलान किया कि किसी हाल में एक भी स्कूल काे मर्ज नहीं होने दिया जायेगा. शिक्षा समिति की बैठक में इसका जोरदार विरोध करेंगे. पारा शिक्षक स्थानीय युवक हैं. पारा शिक्षकों हटाने की सोच पदाधिकारी मन से हटा दें. इसके लिए जो भी करना पड़ेगा करेंगे. मुख्यमंत्री से बात हुई है. सरकार पारा शिक्षकों के हित में जल्द अच्छा फैसला लेनेवाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें