17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलाया हस्ताक्षर अभियान, आज निकाला जायेगा लालटेन जुलूस

बिजली दर में वृद्धि का विरोध धनबाद : बिजली दर में वृद्धि के प्रस्ताव के खिलाफ रविवार को विभिन्न चेंबरों की ओर से शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. पुराना बाजार पानी टंकी के पास लगभग पांच सौ दुकानदारों व आम जनता ने हस्ताक्षर किया. आंदोलन के अगले चरण में सोमवार को लालटेन जुलूस निकाला […]

बिजली दर में वृद्धि का विरोध
धनबाद : बिजली दर में वृद्धि के प्रस्ताव के खिलाफ रविवार को विभिन्न चेंबरों की ओर से शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. पुराना बाजार पानी टंकी के पास लगभग पांच सौ दुकानदारों व आम जनता ने हस्ताक्षर किया. आंदोलन के अगले चरण में सोमवार को लालटेन जुलूस निकाला जायेगी. पानी टंकी पुराना बाजार से टालटेन जुलूस निकलेगा जो बिरसा चौक तक जायेगा. हस्ताक्षर अभियान के दौरान जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महासचिव चेतन गोयनका, पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष मो सोहरबा, सचिव अजय नारायण लाल, ज्ञानदेव अग्र‌वाल, सहदेव यादव, अजीत शर्मा, नौशाद आलम पप्पू, परवेज खान, जाकिर खान आदि थे.
सरायढेला, रांगाटांड़, पार्क मार्केट व हटिया चेंबर की ओर से भी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. सरायढेला का नेतृत्व चेंबर अध्यक्ष शिवाशीष पांडेय, रांगाटांड़ में चेंबर अध्यक्ष संजय माकन व सचिव श्याम गुप्ता, पार्क मार्केट में चेंबर अध्यक्ष आशीष वर्मा व सचिव विनोद अग्रवाल ने किया.
दुगुना किया गया टेरिफ : जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व महासचिव चेतन गोयनका ने कहा कि झारखंड राज्य बिजली नियामक आयोग ने अप्रत्याशित बिजली दर बढ़ोतरी की सिफारिश की है. वर्तमान टेरिफ से लगभग दो गुणा टेरिफ किया गया है जो न्यायोचित नहीं है. नियामक आयोग के प्रस्ताव के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें