29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डब्लू बाउरी समेत तीन ने अध्यक्ष पद के लिए ठोंका दावा

उपाध्यक्ष के लिए भी चार दावेदार आये सामने भाजपा की रायशुमारी में हुआ गुप्त मतदान धनबाद : अप्रैल में संभावित चिरकुंडा नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा में कई नेताओं ने दावा ठोंका है. इन दावेदारों के पक्ष में आज गुप्त मतदान व रायशुमारी भी हुई. रविवार को भाजपा जिला […]

उपाध्यक्ष के लिए भी चार दावेदार आये सामने
भाजपा की रायशुमारी में हुआ गुप्त मतदान
धनबाद : अप्रैल में संभावित चिरकुंडा नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा में कई नेताओं ने दावा ठोंका है. इन दावेदारों के पक्ष में आज गुप्त मतदान व रायशुमारी भी हुई.
रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में चिरकुंडा नगर परिषद चुनाव को लेकर रायशुमारी का दौर चला. जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी जिला पदाधिकारी, सभी मोर्चा के जिलाध्यक्ष, धनबाद जिला से प्रदेश कार्यसमिति के चार सदस्यों के अलावा चिरकुंडा मंडल भाजपा के अध्यक्ष एवं महामंत्री शामिल हुए. 32 सदस्यों ने मतदान किया. यहां के सांसद एवं विधायकों द्वारा अलग से अपना मंतव्य प्रदेश अध्यक्ष को दिया जायेगा.
सभी सदस्यों से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तीन-तीन नाम वरीयता क्रम में मांगा गया था. बैठक में भाजपा के जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद ने एक डब्बा में सभी का मत लेकर सील किया. कहा कि इसे प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिया जायेगा. श्री प्रसाद ने कहा कि पहली बार झारखंड में नगर निकाय का चुनाव दलीय आधार पर हो रहा है. इसका श्रेय भाजपा को ही जाता है. इस दौरान भाजपा की प्रदेश मंत्री प्रोफेसर सरिता श्रीवास्तव ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव अग्रवाल ,धरनीधर मंडल, संजय झा, नितिन भट्ट, रामप्रसाद महतो, प्रियरंजन, विष्णु त्रिपाठी, मानस प्रसून, सावित्री पासवान, मिल्टन पार्थ सारथी, रीता प्रसाद, कमला कुमारी, अमलेश सिंह, कुमारअंकेश राज, बबलू फरीदी, प्रधान सोरेन, समिता सिंह, संतलाल प्रमाणिक, अमृत दास, सुनील उरांव, मोहन कुंभकार सहित कई नेता थे.
वर्तमान अध्यक्ष सहित कई ने किया दावा: भाजपा टिकट के लिए चिरकुंडा नगर पंचायत के वर्तमान अध्यक्ष डब्लू बाउरी के अलावा सेवानिवृत्त शिक्षक अजुर्न पासवान, अजय बाउरी ने दावा किया.
यहां सनद हो कि नगर परिषद का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा नेता जय प्रकाश सिंह, अधिवक्ता भरत सिंह, चिरकुंडा मंडल अध्यक्ष अनिल यादव, रवि रंजन सिंह ने दावा पेश किया. इसमें जय प्रकाश सिंह एवं भरत सिंह पिछली बार भी चुनाव लड़ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें