गोविंदपुर. हटिया को शिफ्ट करने का डीसी ने दिया है आदेश
Advertisement
दुकानदार चले जाएं माडा मैदान ताकि न लगे जाम, न जाए जान
गोविंदपुर. हटिया को शिफ्ट करने का डीसी ने दिया है आदेश डिवाइडर में भी लगती है भीड़, रोज-रोज लगता है जाम, हादसे में जा चुकी है कई की जान गोविंदपुर : जान जोखिम में डाल कर जीटी रोड एवं उसके डिवाइडर पर रोजी-रोटी के लिए हटिया लगाने वाले फुटपाथ दुकानदारों को गोविंदपुर माडा मैदान में […]
डिवाइडर में भी लगती है भीड़, रोज-रोज लगता है जाम, हादसे में जा चुकी है कई की जान
गोविंदपुर : जान जोखिम में डाल कर जीटी रोड एवं उसके डिवाइडर पर रोजी-रोटी के लिए हटिया लगाने वाले फुटपाथ दुकानदारों को गोविंदपुर माडा मैदान में अपनी दुकान लगानी पड़ेगी. माडा मैदान हटिया से पीछे ही है. जिला प्रशासन ने इसका आदेश जरूर जारी कर दिया है, लेकिन इसकी पहल शुरू नहीं की है. प्रशासन का मानना है कि जीटी रोड से हटिया स्थानांतरित हो जाने से गोविंदपुर को चहां जाम से मुक्ति मिल जायेगी, वहीं हादसे भी कम होंगे.
यह गोविंदपुर की ज्वलंत समस्या है. हालांकि इसमें भी कई पेंच हैं. हटिया नियमित लगेगी या फिर पूर्व की तरह तीन माह के अंदर ही फिर डंडे के बल पर फुटपाथ दुकानदारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा, यह कहना अभी मुश्किल है. बाजार क्षेत्र में हटिया के लिए माडा मैदान के अलावा और कोई उपयुक्त स्थान नहीं है.
पलटनटांड़ में बना शेड बेकार साबित
पलटनटांड़ स्थित अधिसूचित हटिया स्थल पर कोई भी दुकानदार वहां जाना नहीं चाहता है. इसके कारण करोड़ों की लागत से बना हटिया मार्केट एवं शेड वहां बेकार साबित हो रहे हैं. पूर्व में यहां भी कुछ दिनों तक हटिया लगी थी, परंतु यहां खरीदार के नहीं आने एवं हटिया के नहीं जमने से फिर जीटी रोड पर ही हटिया लगने लगी. यहां छिनतई की भी कई घटनाएं हुई थी. अब चूंकि उपायुक्त ने ही माडा मैदान में हटिया लगाने का निर्देश दे दिया है, इससे लग रहा है कि जीटी रोड से अतिक्रमण हट जायेगा.
पुलिस-पब्लिक दोनों रहती है परेशान
फोरलेन जीटी रोड पर हटिया लगने से अक्सर हादसे होते हैं. इससे गोविंदपुर रोड की आवाजाही बाधित होती है. इस एक्सप्रेस हाइवे से होकर वीआइपी लोगों का आना-जाना लगा रहता है. जाम छुड़वाने के लिए पुलिस परेशान रहती है. इस संबंध में विधायक फूलचंद मंडल का कहना है कि जान जोखिम में डालकर फोरलेन जीटी रोड और उसके डिवाइडर पर हटिया लगाना कानूनी और मानवीय दोनों दृष्टि से गलत है. वे हटिया को माडा मैदान में लगवा कर ही दम लेंगे.
सिंदरी विधायक के प्रतिनिधि मोहन कुंभकार ने पिछले दिनों जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की दिशा की बैठक में इस मामले को उठाया तो उपायुक्त ने माडा मैदान में हटिया को लगाने का आदेश जारी किया. सड़क सुरक्षा समिति के स्थायी सदस्य नंदलाल अग्रवाल ने भी उपायुक्त को माडा मैदान में हटिया लगाने का सुझाव देते हुए कहा था कि ऐसा होने से गोविंदपुर को जाम एवं सड़क दुर्घटनाओं से भी निजात मिल जाएगी. नागरिक समिति के अध्यक्ष शरत दुदानी की पहल पर कुछ वर्ष पूर्व माडा मैदान में हटिया लगना शुरू हुआ था.
बाद में ऐसी राजनीति हुई की हटिया फिर से जीटी रोड पर आ गयी. श्री दुदानी ने कहा कि हटिया के लिए माडा मैदान ही सबसे उपयुक्त स्थल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement