धनबाद: गरमी के मौसम में बारिश धनबादवासियों के लिए भारी पड़ी. शहर में लगातार दूसरे दिन जलापूर्ति ठप रही. पानी के लिए हर जगह त्रहिमाम की स्थिति है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली नहीं रहने के कारण पानी जमा नहीं हो पा रहा. रविवार को लगभग दो घंटे हुई बारिश तथा आयी आंधी-तूफान के कारण धनबाद में जबरदस्त बिजली संकट उत्पन्न हुआ. सबसे ज्यादा असर जलापूर्ति पर हुआ.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता प्रभात रंजन के अनुसार भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में रविवार दोपहर दो बजे गयी बिजली सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब लौटी. उसके बाद भी बिजली का आना-जाना लगा रहा.
बिजली आ भी रही थी तो लो वोल्टेज था. इसके चलते पंप नहीं चल पाया. पुन: अपराह्न चार बजे बिजली कटी. इसके चलते आज शहर के अधिकांश इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो पायी. रविवार को भी बहुत इलाकों में केवल एक शाम जलापूर्ति हो पायी थी. जो स्थिति है उसमें मंगलवार को भी जलापूर्ति सामान्य होने की उम्मीद नहीं है. भेलाटांड़ में बिजली नहीं रहने के कारण शहर की एक बड़ी आबादी पूरे दिन पानी के लिए त्रहि-त्रहि करते रहे. चापाकल से पानी लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. जिनके पास खुद की बोरिंग या कुआं है, उन्हें ही राहत मिली.