17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरा के रोहित दास को मिला फ्रीज

प्रभात खबर मॉनसून धमाका का लक्की ड्रॉ धनबाद : प्रभात खबर के मॉनसून धमाका का लक्की ड्राॅ मंगलवार को कोलाकुसमा स्थित कार्यालय में हुआ. बाघमारा के रोहित कुमार दास लक्की विजेता बने. उन्हें फ्रीज मिला. दूसरे लक्की विजेता सोनारडीह के विनीत कुमार गुप्ता को डिजिटल कैमरा व तीसरे लक्की विजेता सरायढेला के ज्ञानव्रत सिंह को […]

प्रभात खबर मॉनसून धमाका का लक्की ड्रॉ

धनबाद : प्रभात खबर के मॉनसून धमाका का लक्की ड्राॅ मंगलवार को कोलाकुसमा स्थित कार्यालय में हुआ. बाघमारा के रोहित कुमार दास लक्की विजेता बने. उन्हें फ्रीज मिला. दूसरे लक्की विजेता सोनारडीह के विनीत कुमार गुप्ता को डिजिटल कैमरा व तीसरे लक्की विजेता सरायढेला के ज्ञानव्रत सिंह को वैक्यूम प्लस मिला. अन्य लक्की विजेताओं को मिक्सर ग्राइंडर, मोबाइल फोन व कैसरोल निकला. बताते चलें कि प्रभात खबर की ओर से मॉनसून धमाका-2017 चल रहा था. 90 दिनों तक प्रभात खबर के प्रथम पृष्ठ पर मॉनसून धमाका कूपन निकला. इनमें से 75 कूपन चिपका कर प्रभात खबर कार्यालय में जमा करना था.
आज कूपन का लक्की ड्राॅ हुआ. लक्की ड्राॅ समारोह के विशिष्ट अतिथि एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक विमलेंदु विकास, हीरापुर ब्रांच के मुख्य प्रबंधक जयप्रकाश ठाकुर, जिला चेंबर के महासचिव चेतन गोयनका व व्यवसायी किशोर मुनका थे. मौके पर प्रभात खबर के यूनिट हेड अनूप सरकार, सर्कुलेशन मैनेजर विकास सिंह आदि उपस्थित थे.
10 दिनों के अंदर ले जायें उपहार : विजेताओं को अपना उपहार दस दिनों के अंदर कोलाकुसमा स्थित कार्यालय से ले जाना होगा. कार्यालय अवधि पूर्वाह्न 11 से शाम चार बजे तक आइडी प्रूफ की छायाप्रति के साथ आने पर विजेताओं को उनका उपहार प्रदान किया जायेगा.
मॉनसून धमाका के लक्की विजेता
नाम पता उपहार
रोहित कुमार दास डुमरा, बाघमारा फ्रीज
विनीत कु गुप्ता सोनारडीह डिजिटल कैमरा
ज्ञानव्रत सिंह सरायढेला वैक्यूम प्लस
कृष्णकांत रवानी लोयाबाद मिक्सर ग्राइंडर
वरुण जैन मटकुरिया मोबाइल फोन
रानी पांडेय भूली मोबाइल फोन
शिव कु दास कतरासगढ़ कैसरोल
गलक दासी पाल धनसार कैसरोल
ज्ञान रंजन सरायढेला कैसरोल
सावित्री देवी बलियापुर कैसरोल
निर्मला देवी कुसुम विहार कैसरोल
प्रदीप कु महतो बरवाअड्डा कैसरोल
महेश प्र सिंह पुटकी कैसरोल
कन्हैया लाल झा न्यू बिशुनपुर कैसरोल
अजय कु रविदास सरायढ़ेला कैसरोल
शंकर कु महतो नूतनडीह कैसरोल
दीपिका कौर टेलीफोन एक्सचेंज रोड कैसरोल
ब्रजेश पांडेय धैया कैसरोल
निर्मल कु मिश्रा बरवाअड्डा कैसरोल
पूर्णिमा पांडेय नवाडीह कैसरोल
हिमांशु कु मंडल धैया कैसरोल
किरण देवी झरिया कैसरोल
पिनाकी मित्रा सरायढेला कैसरोल
भास्कर सेनगुप्ता जगजीवन नगर कैसरोल
कार्तिक कु गोराईं बलियापुर कैसरोल
रघुराज गोस्वामी हीरापुर कैसरोल
संजय कु गोराईं बलियापुर कैसरोल
अनंत कुमार मनईटांड़ कैसरोल
सोनू कु वर्णवाल स्टीलगेट कैसरोल
सुजीत कु सिंह चिरकुंडा कैसरोल
सज्जन कु अग्रवाल जोड़ाफाटक रोड कैसरोल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें