18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और बिना बालू के लटका दी गयीं बाल्टियां

धनबाद : पीएमसीएच में एमसीआइ की टीम के आगमन को देखते हुए रातोंरात अस्पताल में अग्नि शमन यंत्र लगा दिये गये. इमरजेंसी से लेकर इंडोर वार्ड में यंत्र को जगह-जगह लगा दिया गया. कहीं पर इसी तरह से रख दिया गया. वहीं इमरजेंसी के बाहर बिना बालू के ही बाल्टियां टांग दी गयीं. बताया जाता […]

धनबाद : पीएमसीएच में एमसीआइ की टीम के आगमन को देखते हुए रातोंरात अस्पताल में अग्नि शमन यंत्र लगा दिये गये. इमरजेंसी से लेकर इंडोर वार्ड में यंत्र को जगह-जगह लगा दिया गया. कहीं पर इसी तरह से रख दिया गया. वहीं इमरजेंसी के बाहर बिना बालू के ही बाल्टियां टांग दी गयीं. बताया जाता है कि लगभग 50 लाख रुपये में तमाम यंत्र की खरीदारी की गयी है.

ओटी में लगायी गयी मशीनें : टीम के आगमन को देखते हुए इमरजेंसी के ओटी में कई नयी मशीनों को लगा दिया गया. मॉनीटर व इसीजी के साथ ट्रॉली लगायी गयी. जबकि दो माह पूर्व मशीन को खरीदकर स्टोर में रखा गया था. एमसीआइ की टीम के जाने के बाद फिर से ट्रॉली को ओटी से हटा दिया गया. मशीन को खरीदने में लाखों रुपये खर्च किये गये.
निरीक्षण नहीं करने पर मिली राहत : पीएमसीएच आयी टीम के सदस्यों ने निरीक्षण करने से ज्यादा कागजात के वेरिफिकेशन में ही समय दिया. जब पदाधिकारियों को पता चला कि ज्यादा निरीक्षण नहीं होने वाला है, तो सभी ने राहत की सांस ली. अस्पताल के वार्डों में जहां-तहां गंदगी पसरी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें