Advertisement
बीजेपी भगाओ अभियान का एलान
झामुमो का 46वां स्थापना दिवस समारोह, सरकार पर निशाना आदिवासी-मूलवासी को 70 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग धनबाद : झारखंड मुक्ति मोर्चा के 46 वें स्थापना समारोह में गोल्फ ग्राउंड में पार्टी समर्थकों का भारी जुटान हुआ. रघुवर सरकार निशाने पर थी. वक्ताओं ने जमकर भड़ास निकाली और इस सरकार को उखाड़ पेंकने का संकल्प […]
झामुमो का 46वां स्थापना दिवस समारोह, सरकार पर निशाना
आदिवासी-मूलवासी को 70 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग
धनबाद : झारखंड मुक्ति मोर्चा के 46 वें स्थापना समारोह में गोल्फ ग्राउंड में पार्टी समर्थकों का भारी जुटान हुआ. रघुवर सरकार निशाने पर थी. वक्ताओं ने जमकर भड़ास निकाली और इस सरकार को उखाड़ पेंकने का संकल्प लिया. वक्ताओं में झामुमो के संस्थापक शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य सभा सांसद संजीव कुमार, विधायक जय प्रकाश भाई पटेल, जगरनाथ महतो, अमित महतो, पूर्व मंत्री मथुरा महतो, हाजी हुसैन अंसारी, महुआ मांझी आदि शामिल हैं.
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश टुड्डू व संचालन पवन महतो ने किया. हेमंत सोरेन ने अपने भाषण में बीजेपी भगाओ अभियान शुरू करने की घोषणा की. कहा कि गांव-गांव में अभियान शुरू किया जायेगा.
उन्होंने कुर्मी जाति को आदिवासी का दर्जा देने और आदिवासियों और मूलवासियों को सरकारी नौकरियों में 70 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की. उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में सूबे में जमीन लूटो अभियान चल रहा है.
इससे पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में सरकार नाम की चीज नहीं है. सीएम रघुवर दास पोस्टर ब्वॉय हैं. सिर्फ अपना गुणगान करते हैं. मोमेंटम झारखंड व माइनिंग-शो के बहाने राज्य के खजानों से अरबों रुपये की लूट हुई. मोमेंटम झारखंड व माइनिंग शो की उपलब्धि जीरो रही. सरकार ने ऐसा नियम बनाया है कि सिर्फ बाहरी को नौकरी मिल रही है. झारखंड के मूल निवासी को चपरासी की भी नौकरी नहीं मिल रही है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं, मजदूर भूख से मर रहे हैं और अनाज गोदाम में सड़ रहा है. सरकार ने जो भी घोषणा की वह ढपोरशंखी घोषणा है.
झारखंड में हो रहा माइनिंग घोटाला
हेमंत ने कहा कि झारखंड में माइनिंग घोटाला हो रहा है. अब तक पांच माइनिंग सेक्रेटरी बदल दिये गये. सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल को माइनिंग सेक्रेटरी का प्रभार दे दिया गया. माइनिंग का केस जो हाइकोर्ट में है, वह सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल की पत्नी देख रही है. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना घोटाला हो रहा है. आदिवासी मूलवासी के लिए योजना तो बनी है लेकिन उसकी गति काफी धीमी है. योजना में बजट की जो राशि है, वह राशि दूसरे मद में खर्च हो रही है. यहां की जमीन व खदान दूसरे राज्यों के कारोबारी को दी जा रही है. गोड्डा में सैकड़ों एकड़ जमीन अडानी ग्रुप को दे दी गयी. रैयतों को अब तक मुआवजा मिला है. बीसीसीएल में ठेका का काम दूसरे राज्य की कंपनियों को दिया गया है. पहले यहां को-ऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से काम होता था.
जीरो टॉलरेंस की बात और भ्रष्टाचार चरम पर
उन्होंने कहा कि सीएम जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं. जबकि उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. लूट, डकैती व अपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. डीजीपी व मुख्य सचिव आदिवासियों से फर्जी मुठभेड़ कर शाबाशी लूट रहे हैं. जेएमएम पर सदन नहीं चलने देने का गलत आरोप लगाया जा रहा है. नियोजन नीति मामले को जेएमएम ने उठाया और आज भाजपा के विधायक भी उठा रहे हैं. भूमि अधिग्रहण बिल या सीएनटी बिल जेएमएम के विरोध के कारण लौट गया.
वन नेशन वन टैक्स कहां
हेमंत ने कहा कि सरकार वन नेशन वन टैक्स की बात कर रही है. धनबाद में ही माडा अलग शुल्क लेता है और नगर निगम अलग. इसके अलावा जीएसटी भी देना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement