सारी प्रक्रिया पूरी कर कोयला भवन ने दो दिनों में दिया क्लियरेंस
Advertisement
10 दिनों में आश्रित को नौकरी की मिली मंजूरी
सारी प्रक्रिया पूरी कर कोयला भवन ने दो दिनों में दिया क्लियरेंस एरिया प्रबंधन ने सात दिनों में पूरी की नियोजन की सारी प्रक्रिया अब तक सौ से अधिक नियोजन की फाइलों का हुआ निष्पादन धनबाद : बीसीसीएल के नये निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा के आने के बाद कंपनी में अधिकारियों की कार्यशैली में बदलाव […]
एरिया प्रबंधन ने सात दिनों में पूरी की नियोजन की सारी प्रक्रिया
अब तक सौ से अधिक नियोजन की फाइलों का हुआ निष्पादन
धनबाद : बीसीसीएल के नये निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा के आने के बाद कंपनी में अधिकारियों की कार्यशैली में बदलाव आया हैं. इससे कर्मचारियों को अपने कार्य के लिए अनावश्यक भाग-दौड़ से मुक्ति मिली है.
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों बीसीसीएल के लोदना एरिया में कार्यरत वासुदेव रजवार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. नियोजन के लिए उसकी लाश को लेकर खूब राजनीति भी हुई. लेकिन एरिया जीएम प्रबंधन व डीपी इसे गंभीरता से लिया. एरिया प्रबंधन ने जहां सात दिनों में नियोजन की प्रक्रिया पूरी कर कागजात मुख्यालय भेज दिया, वहीं मुख्यालय कोयला भवन ने भी सारी जांच पड़ताल के पश्चात दो दिनों में ही नियोजन को मंजूरी दे दी. यह कंपनी के लिए एक उदाहरण बन गया है.
सौ से अधिक नियोजन के मामलों का हुआ निष्पादन : बताते है कि डीपी श्री महापात्रा के पदस्थापन के बाद करीब एक सौ से अधिक नियोजन की फाइलों का निष्पादन किया गया है. वहीं कर्मचारियों के अन्य पेंडिंग कार्यों के निष्पादन पर भी जोर दिया जा रहा है.
कर्मचारी कंपनी की रीढ़ हैं और उनकी सुविधा में किसी प्रकार की कटौती बर्दाश्त नहीं की जायेगी. श्रमिकों को अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय-कार्यालय नहीं दौड़ना पड़े, इसको लेकर अधिकारियों को उनकी समस्याओं का निष्पादन त्वरित व समय पर करने को कहा गया है.
आरएस महापात्रा, निदेशक कार्मिक, बीसीसीएल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement