बीसीसीएल की मुराइडीह, शताब्दी, जमुनियां, महेशपुर, खरखरी व मोदीडीह कोलियरी प्रभावित
Advertisement
चालान न मिलने से 18 दिनों से ठप है कोयला लोडिंग व ट्रांसपोर्टिंग
बीसीसीएल की मुराइडीह, शताब्दी, जमुनियां, महेशपुर, खरखरी व मोदीडीह कोलियरी प्रभावित धनबाद : माइनिंग चालान (परमिट) के अभाव में पिछले 18 दिनों से बीसीसीएल की छह कोलियरियों में लोडिंग-ट्रांसपोर्टिंग का कार्य पूरी तरह से ठप है. इस कारण मुराइडीह, शताब्दी, जमुनियां, महेशपुर, खरखरी व मोदीडीह कोलियरी में लोडिंग का काम करने वाले हजारों मजदूर रोजगार […]
धनबाद : माइनिंग चालान (परमिट) के अभाव में पिछले 18 दिनों से बीसीसीएल की छह कोलियरियों में लोडिंग-ट्रांसपोर्टिंग का कार्य पूरी तरह से ठप है. इस कारण मुराइडीह, शताब्दी, जमुनियां, महेशपुर, खरखरी व मोदीडीह कोलियरी में लोडिंग का काम करने वाले हजारों मजदूर रोजगार से वंचित है. तकनीकी खामियों की वजह से 14 जनवरी से ही साइट बंद है. इस कारण माइनिंग चालान नहीं मिल पा रहा है. कंज्यूमर (लिंकेज व डीओ धारक) व ट्रांसपोर्टर के साथ-साथ बीसीसीएल प्रबंधन भी परेशान है. जहां ट्रांसपोर्टरों को अतिरिक्त भुगतान का डर सता रहा है, वहीं डीओ धारकों को डीअो समाप्त होने की चिंता लगी हुई है. एलॉटमेंट वापस होने से बीसीसीएल को भी करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है.
साइट बंद, नहीं मिल रहा चालान : बताते है कि झारखंड सरकार के उद्योग, खान एवं भूतत्व विभाग से मिलने वाले माइनिंग चालान (परमिट) साइट बंद होने से डाउन लोड नहीं हो पा रहे हैं. ट्रांसपोर्टरों की मानें तो साइट बंद होने की यह कोई पहली घटना नहीं है. आये दिन 15-15 दिनों तक साइट बंद हो जा रही है. इस कारण बीसीसीएल में लोडिंग व ट्रांसपोर्टिंग कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहा है.
एलॉटमेंट के बावजूद नहीं उठ रहा कोयला, करोड़ों का नुकसान
बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा ऑफर के मुताबिक इन सभी कोलियरियों में कोयला उठाव के लिए एलॉटमेंट तो दे दिया जा रहा है, लेकिन समय पर कोयला उठाव व ट्रांसपोर्टिंग न होने की वजह से प्रतिमाह औसतन 25 से 30 प्रतिशत कोयले का एलॉटमेंट वापस हो जा रहा है. इससे बीसीसीएल को प्रतिमाह लाखों-करोड़ों रुपये का नुकसान भी हो रहा है. कारण लिंकेज वाले को बीसीसीएल 47 सौ रुपये व ई-ऑक्शन वाले कंज्यूमर को करीब छह हजार के रेट में कोयला सप्लाइ करता है. वही कोयला एलॉटमेंट वापस होने से पावर कंपनियों को 25 सौ रुपये के रेट में सप्लाइ करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement