पूर्वी टुंडी की मोहलीडीह पंचायत का मामला
झामुमो ने किया थाने में हंगामा, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
पूर्वी टुंडी : मोहलीडीह पंचायत की एक स्वयं सहायता समूह की सदस्य आदिवासी विधवा ने उसी पंचायत में कार्यरत ग्रामीण आजीविका मिशन के सामुदायिक समन्वयक अनोज कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. इस संबंध में पूर्वी टुंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी ने भी थाने में उक्त महिला पर एक अन्य पुरुष के साथ आकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामला बुधवार को दर्ज कराया गया है. लेकिन प्रभारी थानेदार ने गुरुवार को दोनों पक्ष को बुलाया तो यह प्रकाश में आया. थाना पहुंचे झामुमो कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. वे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र मुर्मू ने कहा कि घटना शर्मनाक है. दोषी अविलंब गिरफ्तार हो. मौके पर बीससूत्री अध्यक्ष मंजूर मंडल ने कहा कि आपस में बैठ कर गलतफहमी दूर करनी चाहिए, जबकि भाजपा प्रखंड अध्यक्ष समीर साव ने कहा कि मामले की जाँच होनी चाहिए. फोन पर पूर्व विधायक मथुरा महतो ने मामले को गंभीर मानते हुए एसएसपी से पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है. इस संबंध में आरोपी अनोज कुमार ने कहा कि इसमें राजनीति हो रही है और मुझे फंसाया जा रहा है.