अलकडीहाः जयरामपुर पांच नंबर चानक में रविवार की शाम चार बजे बिजली गुल होने से प्रथम पाली में काम कर खदान से ऊपर आ रहे तीन मजदूर डोली में फंसे गये. आनन-फानन में दूसरी कोलियरी से बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कर एक घंटे के बाद मजदूरों को बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार महबूब अंसारी, असगर अली व गुलाब जान (फीटर) खदान में पाइप जोड़ने गये थे.
पाइप जोड़ने के बाद तीनों शाम लगभग चार बजे खदान से निकल रहे थे. इसी दौरान बिजली गुल होने से सभी डोली में ही फंस गये. मालूम हो कि पांच नंबर चानक में बिजली की वैकल्पिक नहीं है. तीन नंबर में ब्वॉयलर है, पर रविवार होने के कारण आज बंद था. इससे परेशानी हुई. कोलियरी प्रबंधन ने आनन-फानन में जेलगोरा डीजी कोलियरी से बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था की. वहां से विद्युतापूर्ति होने के बाद डोली चालू हुई. तब जाकर मजदूरों को खदान से निकाला गया.