17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया चेयरमैन का इंटरव्यू नौ फरवरी को

धनबाद : कोल इंडिया के चेयरमैन पद के लिए नौ फरवरी को साक्षात्कार होगा. यह जानकारी आवेदकों से जुड़े सूत्रों ने दी है. पद के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के अफसरों, नौकरशाहों, सशस्त्र बलों एवं निजी कंपनियों के 35 अफसरों ने आवेदन दिया है. इनमें कोल इंडिया के वर्तमान प्रभारी चेयरमैन गोपाल सिंह, सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी […]

धनबाद : कोल इंडिया के चेयरमैन पद के लिए नौ फरवरी को साक्षात्कार होगा. यह जानकारी आवेदकों से जुड़े सूत्रों ने दी है. पद के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के अफसरों, नौकरशाहों, सशस्त्र बलों एवं निजी कंपनियों के 35 अफसरों ने आवेदन दिया है. इनमें कोल इंडिया के वर्तमान प्रभारी चेयरमैन गोपाल सिंह, सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के सीएमडी व आइएएस एन श्रीधर, आंध्र प्रदेश के प्रमुख सचिव अजय जैन, बीसीसीएल, डब्ल्यूसीएल और सीएमपीडीआइएल के सीएमडी भी शामिल हैं. चर्चा है इस बार भी कोई आइएएस ही चेयरमैन होंगे ? अन्य आवेदकों में 6-7 निजी कंपनियों, 2-3 सशस्त्र बलों से एवं सिविल सर्विस और पीएसयू के निदेशक शामिल हैं.

31 अगस्त 2017 को सुतीर्थ भट्टाचार्य के रिटायर होने के बाद कोल इंडिया के चेयरमैन का पद एक सितंबर 2017 से प्रभार में चल रहा है. सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह प्रभार में हैं. 16 जून 2017 को पब्लिक इंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने साक्षात्कार किया था, जिसमें कोल इंडिया की चार अनुषंगी इकाइयों के सीएमडी गोपाल सिंह, आरआर मिश्रा, शेखर शरण, एके झा समेत कुल छह लोगों ने भाग लिया. इनमें से एक भी चेयरमैन पद के लिए उपयुक्त नहीं पाये गये,
तब पीइएसबी ने उपयुक्त व्यक्ति की खोज का जिम्मा सरकार पर सौंप दिया. अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट की अनुमति के बाद कोयला मंत्रालय ने उच्चस्तरीय कमेटी का गठन नवंबर 2017 में किया.
तो लगेगी हैट्रिक ! : चेयरमैन कौन होगा, ये तो भविष्य के गर्भ में है, पर चर्चा इस बात की है कि इस बार आइएएस व सिंगरेनी की हैट्रिक की संभावना है. क्योंकि इसके पूर्व सिंगरेनी के दो सीएमडी कोल इंडिया के चेयरमैन बन चुके हैं और दोनों ही आइएएस थे. इस बार भी सिंगरेनी के सीएमडी रेस में हैं और सर्च कमेटी एस नरसिंग राव हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें