29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबुल से बिछुड़ने का गम, मिला दांपत्य जीवन

नेक कर्म. रजत जयंती पर राजपूत विचार मंच ने छह गरीब कन्याओं के हाथ पीले कराये राजपूत विचार मंच की रजत जयंती पर फुटबॉल ग्राउंड बरमसिया में मंगलवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. मौके पर छह जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. उन्हें आशीर्वाद देने बड़ी संख्या में लोग विवाह स्थल पहुंचे. धनबाद : […]

नेक कर्म. रजत जयंती पर राजपूत विचार मंच ने छह गरीब कन्याओं के हाथ पीले कराये

राजपूत विचार मंच की रजत जयंती पर फुटबॉल ग्राउंड बरमसिया में मंगलवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. मौके पर छह जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. उन्हें आशीर्वाद देने बड़ी संख्या में लोग विवाह स्थल पहुंचे.
धनबाद : राजपूत विचार मंच की रजत जयंती पर आयोजित सामूहिक विवाह को सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति द्वारा कराया गया. सुबह से ही विवाह स्थल पर चहल-पहल थी. वधुओं को चुमाया गया. मांगलिक गीत के साथ लग्न चढ़ाये गये. वधुओं की बहनें और सहेलियां मिल कर उन्हें सजाने लगीं थीं.
इ-रिक्शा पर निकली बरात : पर्यावरण को संतुलित करने के उद्देश्य से बरात ई-रिक्शा पर निकाली गयी. पूर्वाह्न 10 बजे भगत जी शिव मंदिर मनईटांड़ के पास से ई-रिक्शा पर बरात निकली. बरात कुम्हार पट्टी, गजुआटांड़, शनि मंदिर होते हुए फुटबॉल ग्राउंड बरमसिया पहुंचीं. आगे-आगे पंजाबी बैंड की धुन पर नाचते गाते बराती चल रहे थे. संमधी मिलन के बाद दूल्हों को मंच पर लाया गया.
छह जोड़ों को मिला आशीर्वाद: विवाह के लिए छह जोड़ा पहुंचे. दूल्हा शेरवानी और पगड़ी में थे तो दुल्हन लहंगा आैर चुनरी में सोलह शृंगार कर सजी थीं. साढ़े बारह बजे शंख, घंटा बजा कर मांगलिक बेला का आगाज किया गया. वर-वधू ने एक दूसरे को माला पहनाया तो हजारों हाथ आशीर्वाद को उठे. पांच हिंदू जोड़ा का विवाह गायत्री परिवार ने कराया, जबकि एक मुस्लिम जोड़े का निकाह जामा मस्जिद पुराना बाजार के इमाम जनाब निजामुद्दीन ने कराया.
विभिन्न संगठनों ने दिये उपहार : विवाहित जोड़ों को गृहस्थी बसाने के लिए विभिन्न संगठनों से उपहार दिये गये. राजपूत विचार मंच ने गद्दा, चादर, कंबल, बरतन, पलंग, शृंगार के सामान एवं अन्य सामग्री दी. शादी के बाद जब विदाई की बेला आयी तो हर नैन छलक पड़े. एक तरफ जहां मायके से बिछुड़ने का गम वधुओं में था तो दूसरी ओर दांपत्य जीवन में प्रवेश करने की खुशी भी दिखी. आयोजन समिति के सदस्य भी विदाई के समय रो पड़े.
सीता राम मनोहर जोड़ी…: कोयलांचल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता करण ने वर-वधू को सुरों से आशीष दी. उन्होंने ‘सीता राम मनोहर जोड़ी, दशरथ नंदन जनक किशोरी…’ गीत गायी, जिसमें जन समूह ने सुर मिलाया. गायत्री परिवार की तरफ से लगाये गये नारे ‘अनाचार का अंत हो- दहेज प्रथा बंद हो…,’ ‘अगर रोकनी है बर्बादी, बंद करो खर्चीली शादी…’ में जन समूह ने सुर मिलाये. सभी ने संकल्प लिया न दहेज लेंगे, न दहेज देंगे.
ये लोग थे उपस्थित : विजय झा, चेंबर ऑफ कॉमर्स बैंकमोड़ के अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सुरेंद्र ठक्कर, सोमनाथ प्रूथी, सोहराब खान, धनबाद जिला बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सिंह, जया सिंह, रमा सिन्हा, विनीता सिन्हा, पिंकी सिंह, नम्रता गुप्ता सुनीता साव, पूनम सिंह, रितू सिंह, रानी, मंच के संस्थापक यमुना सिंह, संस्थापक दीपक सिंह, संयोजक प्रदीप सिंह, सह संयोजक निर्मल सिंह, बरमसिया शाखा के अध्यक्ष डॉ निलेश सिंह, सचिव कौशल किशोर सिंह, कोषाध्यक्ष चंद्रकेत सिंह, कृपा शंकर सिंह, राकेश सिंह, डॉ जेके सिंह, राजेश सिंह, वैजनाथ सिंह, परमार सिंह, धीरेंद्र सिंह, रामजीवन सिंह, मुकेश सिंह आदि.
उद्देश्य दहेज मुक्त समाज बनाना : संयोजक
राजपूत विचार मंच के संयोजक प्रदीप सिंह ने कहा कि मंच की रजत जयंती पर छह जोड़ों का विवाह कराया गया है. जल्द ही मंच 101 जोड़ों का विवाह करायेगा. सामूहिक विवाह का उद्देश्य समाज को दहेज, तिलक से मुक्त करना. कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है.
इनका हुआ विवाह
1. विकास बाउरी-राधा बाउरी (जियलगोरा)
2. बसंत भुईयां-सुनीता कुमारी (कच्छी बलिहारी)
3. बलदेव हांसदा-लुखी कुमारी (चांदमारी बस्ती)
4. आशिक मंसूर संग सोनी खातून (पाथरडीह लोको बाजार)
5. संतोष कुमार दास (बरटांड़) संग पूनम कुमारी (प्रधानखंता)
6. राजेश महतो (बोकारो) संग सुमित्रा महतो (भौंरा).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें