Advertisement
रंजय हत्याकांड : छापा व पूछताछ तक सीमित रहा अनुसंधान
12 माह में 12 कदम भी आगे नहीं बढ़ पायी पुलिस सीबीआइ जांच के लिए पत्नी पहुंची हाइकोर्ट धनबाद : विधायक संजीव सिंह के खासमखास राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजय सिंह हत्याकांड का सोमवार को एक साल हो जायेगा. पुलिस इस मामले में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पायी है. सीबीआइ जांच की भी […]
12 माह में 12 कदम भी आगे नहीं बढ़ पायी पुलिस
सीबीआइ जांच के लिए पत्नी पहुंची हाइकोर्ट
धनबाद : विधायक संजीव सिंह के खासमखास राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजय सिंह हत्याकांड का सोमवार को एक साल हो जायेगा. पुलिस इस मामले में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पायी है. सीबीआइ जांच की भी अनुशंसा नहीं हुई है, अलबत्ता उसकी पत्नी सीबीआइ जांच के लिए हाइकोर्ट गयी है. हत्याकांड में छापामारी व पूछताछ तक ही पुलिस का अनुसंधान सिमट गया है.
पुलिस को हत्या के कथित आरोपी नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा का पता नहीं चल रहा है. मामा की खोज में पुलिस धनबाद ही नहीं बिहार व यूपी के कई इलाकों में छापामारी कर चुकी है. मामा के नेपाल, भूटान या मुंबई में छिपे होने की चर्चा होती रही है. हत्याकांड के एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी गवाह राजा यादव ने फोटो से मामा की पहचान की है. मामा के पीछे कौन है? हत्या क्यों की गयी? ऐसे कई सवाल हैं. पुलिस अनुसंधान में अभी तक कुछ रिकार्ड नहीं हो सका है. रंजय की हत्या के बाद से ही मामा फरार है. मामा की फरारी पुलिस के लिए परेशानी बन गयी है.
साजिशकर्ताओं तक पहुंचना मुश्किल
पुलिस सूत्रों की माने तो हत्यारे की गिरफ्तारी के बिना साजिशकर्ताओं तक पहुंचना मुश्किल है. प्रत्यक्षदर्शी गवाह राजा यादव ने मामा की पहचान की है, लेकिन मामा के साथ दूसरा कौन था, जिसने गोली चलायी, इसका पता नहीं चल पा रहा है. स्कैच के आधार पर भी पुलिस दूसरे शूटर तक नहीं पहुंच पा रही है. मामा का मोबाइल का स्विच ऑफ होने से उसका कोई लोकेशन नहीं मिल रहा है.
रघुकुल व धैया से जुड़ा हुआ था मामा
29 जनवरी, 2017 को धनबाद शहर के व्यस्तम इलाका में मॉल के सामने हत्या को अंजाम देकर अपराधी सरेशाम भाग निकले. मामा की खोज में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के रघुकुल आवास और धैया में उनके मौसेरे भाई हर्ष सिंह के घर में छापामारी हो चुकी है. रंजय की हत्या में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज है. रंजय की हत्या के करीब डेढ़ महीने बाद 21 मार्च, 2017 की शाम विधायक के चचेरे भाई सह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या कर दी गयी. पुलिस का कहना है कि यह रंजय हत्याकांड का प्रतिशोध है.
मुख्यमंत्री जनसंवाद में मामले को पहुंचा चुकी है रंजय सिंह की विधवा
रंजय की पत्नी रूनी देवी मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद में कर चुकी हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देश पर पुलिस ने हत्याकांड में सक्रियता बढ़ायी. बीते 30 नवंबर को आनन-फानन में पुलिस ने सोनोटेल होटल से डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के मौसेरे भाई हर्ष सिंह को उठाकर थाना लायी और पूछताछ की. डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे से भी पूछताछ की गयी है. एकलव्य को एक दिसंबर को थाना बुलाकर पूछताछ की गयी थी.
रंजय हत्याकांड का भी खुलासा हो चुका है. राजा यादव ने मामा नामक हत्यारे की पहचान कर ली है. मामा फरार है. मामा की गिरफ्तारी से पूरा राजफाश हो जायेगा.
मनोज रतन चोथे, एसएसपी, धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement