बरवाअड्डा : बरवाअड्डा के पत्रकार राजकुमार मंडल पर शनिवार की शाम जोड़ापीपल में जानलेवा हमला किया गया. धारदार हथियार के हमले से उनकी गर्दन कट गयी है. बरवाअड्डा पुलिस ने उनका इलाज पीएमसीएच में कराया. हमला का आरोप उदयपुर पंचायत की मुखिया के निर्मला देवी के पति भरत महतो पर लगाया गया है. सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और मुखिया की अल्टो कार को घटनास्थल से जब्त कर लिया है. राजकुमार मंडल के आवेदन पर मुखिया पति भरत महतो, उसका पुत्र सुमित प्रकाश एवं अन्य चार-पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया है. इस संबंध में थानेदार दिनेश कुमार ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र होगी.
Advertisement
उल्टा झंडा फहराया, फोटो लिया तो पत्रकार पर हमला
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा के पत्रकार राजकुमार मंडल पर शनिवार की शाम जोड़ापीपल में जानलेवा हमला किया गया. धारदार हथियार के हमले से उनकी गर्दन कट गयी है. बरवाअड्डा पुलिस ने उनका इलाज पीएमसीएच में कराया. हमला का आरोप उदयपुर पंचायत की मुखिया के निर्मला देवी के पति भरत महतो पर लगाया गया है. सूचना पर […]
मुखिया ने फहराया था उल्टा झंडा, खबर रोकने का था दबाव : श्री मंडल ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि गणतंत्र दिवस पर मुखिया निर्मला देवी ने पंचायत सचिवालय में उल्टा झंडा फहराया था. सूचना पर शुक्रवार को सचिवालय फोटो लेने गया तो मुखिया पुत्र सुमित प्रकाश ने बदसूलकी की. इसी कारण शनिवार की शाम को जोड़ापीपल समाचार संकलन के लिए गया था तो धारदार हथियार से हमला बोल दिया.
सभी ने की घटना की निंदा गिरफ्तारी की मांग
पत्रकार पर हुए हमला पर झामुमो नेता मथुरा प्रसाद महतो, दुर्योधन प्रसाद चौधरी, वकील महतो, दिलीप चौधरी, एजाज मल्लिक, लोबीन मंराडी, चेंबर के अध्यक्ष गोपाल महतो, रामा शंकर बराट, पप्पू सिंह, गौतम मंडल, मृणाल महतो, मंडल समाज के जिलाध्यक्ष गौतम मंडल, सत्यजीत मंडल, पूर्व पार्षद प्रफुल्ल मंडल, हिरेन मंडल आदि ने इसकी कड़ी निंदा की और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने कहा कि पुलिस विवादित मुखिया के पति व पुत्र को गिरफ्तार करे अन्यथा आंदोलन तेज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement