धनबाद : नगर आयुक्त राजीव रंजन ने बुधवार को कोरंगा बस्ती का दौरा किया. लोगों से मिल उनकी समस्याएं सुनीं. श्री रंजन ने समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया. पत्रकारों से बातचीत में नगर आयुक्त ने कहा कि बस्ती में काफी समस्याएं हैं. यहां जल्द ही एक सामुदायिक शौचालय बनवाया जायेगा. 27 जनवरी को शौचालय की आधारशिला रखी जायेगी. इसके अलावा घर-घर पानी कनेक्शन व जगह-जगह डस्टबीन रखा जायेगा. कोरंगा बस्ती का कायाकल्प किया जायेगा.
26 जनवरी को नगर निगम यहां झंडा फहरायेगा. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल यहां झंडोत्तोलन करेंगे. स्वच्छता के प्रति लोगों को संदेश भी दिया जायेगा. बताया कि गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को 400 परिवारों का गृह प्रवेश कराया जायेगा. अपराह्न दो बजे विवाह भवन (बाबूडीह) में गृह प्रवेश का कार्यक्रम होगा. श्री रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना पर तेजी से काम हो रहा है.