Advertisement
प्लेटफॉर्म पर पड़ा मिला शव
जोगता थाना में तैनात थे लक्ष्मण राम सिजुआ : धनबाद पुलिस बल के जवान लक्ष्मण राम 1567 (42) मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाये गये. उनका शव सिजुआ स्टेशन पर पाया गया. वह जोगता थाना में पदस्थापित थे. जोगता पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. लक्ष्मण सिजुआ स्टेशन की […]
जोगता थाना में तैनात थे लक्ष्मण राम
सिजुआ : धनबाद पुलिस बल के जवान लक्ष्मण राम 1567 (42) मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाये गये. उनका शव सिजुआ स्टेशन पर पाया गया. वह जोगता थाना में पदस्थापित थे.
जोगता पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. लक्ष्मण सिजुआ स्टेशन की एक बेंच पर बैठे अवस्था में पाये गये. डीएसपी लाॅ एंड ऑर्डर नवल शर्मा, केंदुआडीह के अंचल निरीक्षक ए मिंज, धनबाद के अंचल निरीक्षक मो. शमीम, पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्रीधर ढोगो आदि घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लक्ष्मण राम की पदस्थापना सितंबर माह में हुई थी. वह कुछ दिन पूर्व अवकाश पर अपने पैतृक निवास पलामू जिला के पाकी गये हुए थे. अवकाश से लौटने के बाद सोमवार को योगदान दिये. रात्रि में गश्त के दौरान बंद हो चुकी डीसी रेल लाइन के सिजुआ स्टेशन पर पहुंचे थे. आज सुबह स्टेशन पर जब लोग टहलने पहुंचे तो देखा कि एक युवक यात्री सीट पर बैठा है.
लोगों को शंका हुई तो इसकी सूचना जोगता पुलिस को दी. पुलिस जांच में लक्ष्मण राम के रूप में पहचान की. मृतक काे दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं. बड़ी पुत्री का विवाह हो चुका है. थानेदार शंकर कुमार ने बताया कि मौत कैसे और किन कारणों से हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. मृतक के पास से उनका मोबाइल, पर्स तथा परिचय पत्र पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement