17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 माह बाद भी नहीं पकड़े गये एटीएम उखाड़ने वाले

20.68 लाख रुपये व अपराधी को नहीं खोज सकी पुलिस एटीएम का टुकड़ा बरामद कर अनुसंधान की रफ्तार शिथिल धनबाद : शहर के बाबूडीह से बीओआइ की एटीएम उखाड़ ले जाने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस घटना में शामिल अपराधी, एटीएम व उसमे रखे 20 लाख 68 हजार रुपये का पता […]

20.68 लाख रुपये व अपराधी को नहीं खोज सकी पुलिस

एटीएम का टुकड़ा बरामद कर अनुसंधान की रफ्तार शिथिल
धनबाद : शहर के बाबूडीह से बीओआइ की एटीएम उखाड़ ले जाने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस घटना में शामिल अपराधी, एटीएम व उसमे रखे 20 लाख 68 हजार रुपये का पता नहीं लगा सकी. अनुसंधान के नाम पर साढ़े 15 माह में पुलिस चार कदम भी नहीं बढ़ी. बाबूडीह से तीन अक्तूबर की रात अपराधियों का दल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम उखाड़ ले गया था. एटीएम में 20 लाख 68 हजार रुपये थे. घटना की जांच में पुलिस ने खोजी कुत्ता व फोरेंसिक टीम की भी मदद ली, पर कोई कामयाबी नहीं मिली. रात को एटीएम उखाड़ा गया था लेकिन घटना की सूचना पुलिस को दूसरे दिन दोपहर को मिली.
एटीएम में लगे सीसीटीवी को भी अपराधियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. सीसीटीवी फुटेज का डिवाइस भी एटीएम से जुड़ा था. इस कारण कोई फुटेज नहीं मिल सकी. घटना के तीन दिन बाद छह अक्तूबर (वर्ष 2016) को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह स्थित कब्रिस्तान के समीप से एटीएम के ऊपरी हिस्से का टूटा एक भाग बरामद हुआ था. हार्ड डिस्क निकला हुआ था. वहीं कैमरा व मदर बोर्ड लगा हुआ था. केबल तार को काट दिया गया था. मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी फिंगर प्रिंट लेकर जांच की थी.
कतरास में भी एटीएम ले गये थे अपराधी : कतरास इलाके में भी अपराधी एटीएम उखाड़ ले गये थे लेकिन राशि नहीं निकाल सके. पुलिस ने रकम समेत एटीएम को बरामद कर लिया था. वहीं गोविंदपुर के अमरपुर में भी वर्ष 2015 की जुलाई में अपराधियों ने एटीएम काटकर 31 लाख 37 हजार 700 रुपये चुरा लिये थे. टुंडी, धनबाद व तेतुलमारी थाना क्षेत्रों में भी एटीएम को तोड़ने का प्रयास हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें