हाउसिंग कॉलोनी में हेल्थ शिविर में 88 की जांच, दी गयी दवाइयां
धनबाद : तनावपूर्ण व भागदौड़ की जिंदगी में लोग कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. इसमें प्रोस्टेट की बीमारी मुख्य है. यह बीमारी कम उम्र वाले को भी हो रही है. अनियमित खान-पान व तनाव इसके बड़े कारण माने जा रहे हैं. ये बातें पटना से प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ एमके सिन्हा ने कही. वहीं हाउसिंग कॉलोनी के सन पैथो लैब में आयोजित हेल्थ शिविर में आये थे. उन्होंने कहा कि किडनी में स्टोन व प्रोस्टेट काफी तेजी से बढ़ रहा है. यदि पेशाब में खून आ रहा हो, मूत्रत्याग में परेशानी आ रही हो तो इसे नजरअंदाज नहीं करें.
इस दौरान 88 लोगों की जांच की गयी. 12 गंभीर मरीजों की दूरबीन से जांच की गयी. इस दौरान डॉ एमके सिंह, डॉ पीआर सिंह, डॉ सीएस सुमन, संजय सिंह आदि मौजूद थे.
शराब त्यागें. तनाव से बचें. एक नियत वजन बनाए रखें. नियमित व्यायाम करें. फास्ट व जंक फूड से बचें.
खुद से दवा लेकर खाने की आदत से बचें : लक्षण मिलने पर अपने चिकित्सक से जरूर मिलें.