18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान ब्रदर्स ने कबूला तीन करोड़ का काला धन

धनबाद : मेसर्स दारोगा प्रधान सहित कई अन्य कंपनियों के संचालक प्रधान ब्रदर्स ने आयकर विभाग के समक्ष तीन करोड़ की ब्लैक मनी होने की बात कबूल की है. सोमवार शाम से शुरू हुआ सर्वे मंगलवार देर रात तक चला. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने प्रधान ब्रदर्स के महेश प्रधान एवं दिनेश प्रधान के […]

धनबाद : मेसर्स दारोगा प्रधान सहित कई अन्य कंपनियों के संचालक प्रधान ब्रदर्स ने आयकर विभाग के समक्ष तीन करोड़ की ब्लैक मनी होने की बात कबूल की है. सोमवार शाम से शुरू हुआ सर्वे मंगलवार देर रात तक चला. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने प्रधान ब्रदर्स के महेश प्रधान एवं दिनेश प्रधान के डिस्कलोजर को स्वीकार कर लिया है. उन्हें 15 मार्च तक एक करोड़ रुपया टैक्स जमा करने को कहा गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि विभाग आगे भी स्क्रूटनी करेगा.

सर्वे के दौरान बताया गया कि छोटा अंबोना में रेलवे स्लीपर फैक्टरी हाल ही में प्रधान ब्रदर्स ने किसी वर्मा नामक व्यवसायी से खरीदी है. सर्वे के दौरान फैक्टरी में लगभग 45 करोड़ रुपये का स्लीपर स्टॉक में मिला है. साथ ही एक अन्य स्लीपर फैक्टरी के भी कागजात मिले हैं. चूंकि स्लीपर की खरीदारी केवल रेलवे करती है. इसके एवज में रेलवे द्वारा सारा भुगतान ऑनलाइन किया जाता है. इसलिए इसके कागजात की जांच अलग से होगी.

थोक गल्ला व्यवसायी के यहां सर्वे शुरू
कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा स्थित थोक गल्ला व्यवसायी बजरंग तुलस्यान के यहां मंगलवार देर शाम से आयकर सर्वे शुरू हुआ. श्री तुलस्यान का गेहूं, चावल, चीनी व दाल का थोक कारोबार है. बाजार समिति में तीन गोदाम हैं. आयकर टीम ने वहां कई कच्चे व पक्के कागज जब्त किये हैं. सर्वे कल तक जारी रहने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें