धनबाद : मेसर्स दारोगा प्रधान सहित कई अन्य कंपनियों के संचालक प्रधान ब्रदर्स ने आयकर विभाग के समक्ष तीन करोड़ की ब्लैक मनी होने की बात कबूल की है. सोमवार शाम से शुरू हुआ सर्वे मंगलवार देर रात तक चला. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने प्रधान ब्रदर्स के महेश प्रधान एवं दिनेश प्रधान के डिस्कलोजर को स्वीकार कर लिया है. उन्हें 15 मार्च तक एक करोड़ रुपया टैक्स जमा करने को कहा गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि विभाग आगे भी स्क्रूटनी करेगा.
सर्वे के दौरान बताया गया कि छोटा अंबोना में रेलवे स्लीपर फैक्टरी हाल ही में प्रधान ब्रदर्स ने किसी वर्मा नामक व्यवसायी से खरीदी है. सर्वे के दौरान फैक्टरी में लगभग 45 करोड़ रुपये का स्लीपर स्टॉक में मिला है. साथ ही एक अन्य स्लीपर फैक्टरी के भी कागजात मिले हैं. चूंकि स्लीपर की खरीदारी केवल रेलवे करती है. इसके एवज में रेलवे द्वारा सारा भुगतान ऑनलाइन किया जाता है. इसलिए इसके कागजात की जांच अलग से होगी.