धनबाद : पूर्वी टुंडी के चेपकिया निवासी अनादि मंडल की पत्नी मीरा मंडल पीएमसीएच के आइसीयू में जीवन-मौत से जूझ रही है. अनादि ने बताया कि मीरा मंडल के पथरी का ऑपरेशन पीएमसीएच के चिकित्सक डॉ एके वर्णवाल ने अपने मेमको मोड़ स्थित क्लिनिक में किया था. लेकिन कुछ दिन बाद महिला की तबीयत काफी […]
धनबाद : पूर्वी टुंडी के चेपकिया निवासी अनादि मंडल की पत्नी मीरा मंडल पीएमसीएच के आइसीयू में जीवन-मौत से जूझ रही है. अनादि ने बताया कि मीरा मंडल के पथरी का ऑपरेशन पीएमसीएच के चिकित्सक डॉ एके वर्णवाल ने अपने मेमको मोड़ स्थित क्लिनिक में किया था. लेकिन कुछ दिन बाद महिला की तबीयत काफी गंभीर हो गयी.
ऑपरेशन के समय चिकित्सक को 59 हजार रुपये लिये थे. गड़बड़ी होने के बाद डॉक्टर ने पीएमसीएच में भर्ती करा दिया. अनादि मंडल ने बताया कि चिकित्सक ने मदद के तौर पर 25 सौ रुपये दिये थे. आगे कुछ दिनों तक दवा आदि की व्यवस्था करायी, लेकिन अब मदद नहीं कर रहे हैं. 18 दिन में पीएमसीएच में लगभग 60 हजार रुपये खर्च हो गये हैं. कर्ज लेकर अब तक इलाज कराया, लेकिन अब फूटी कौड़ी नहीं बची है. अनादि की पांच बेटियां हैं.
युवकों ने कराया रक्त उपलब्ध : मीरा कुछ खा-पी नहीं रही है. शरीर में खून की कमी हो गयी. परिजनों की गुहार पर ह्यूमिनिटी संस्था के गौतम मंडल ने ब्लड डोनर कार्ड उपलब्ध कराया. इसके बाद पीएमसीएच के ब्लड बैंक से एक यूनिट बी पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध कराया गया. युवकों ने बताया कि आगे भी मदद करेंगे.
मदद नहीं छोड़ी है : डॉ वर्णवाल
डॉ एके वर्णवाल ने कहा कि मरीज को मैंने मदद करनी नहीं छोड़ी है. अब तक मैनें लगभग 70 हजार रुपये खर्च कर दिये हैं. अभी महिला ठीक है. कुछ कमजोरी हो गयी है. उसका इलाज चल रहा है.