5 जनवरी को श्रमिक चौक के पास एटीएम से नहीं निकले थे रुपये
Advertisement
गुपचुप विक्रेता के खाते से 80 हजार उड़ाये
5 जनवरी को श्रमिक चौक के पास एटीएम से नहीं निकले थे रुपये पासबुक अपडेट कराने पर निकासी का पता चला धनबाद : बेकारबांध निवासी गुपचुप विक्रेता मुकेश पंडित के खाते से 80 हजार रुपये की निकासी अवैध तरीके से की गयी है. मुकेश ने बताया कि 5 जनवरी को श्रमिक चौक के पास एसबीआइ […]
पासबुक अपडेट कराने पर निकासी का पता चला
धनबाद : बेकारबांध निवासी गुपचुप विक्रेता मुकेश पंडित के खाते से 80 हजार रुपये की निकासी अवैध तरीके से की गयी है. मुकेश ने बताया कि 5 जनवरी को श्रमिक चौक के पास एसबीआइ एटीएम से वह पैसे निकालने गये थे. लाइन में उनके पीछे एक व्यक्ति खड़ा था. बताया कि उनके कार्ड डालने के बाद किसी कारणवश पैसे नहीं निकले. इस पर पीछे खड़े व्यक्ति ने कहा कि लिंक फेल हो गया है.
उसके बाद वह घर आ गये. सोमवार को जब वह अपना पासबुक अपडेट कराने बैंक गये तो पता चला कि उनके खाते से 80 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. बताया कि गढ़वा निवासी किसी रंजू कुमारी के खाते में 40 हजार रुपये भेजे गये हैं. वहीं बाकि पैसे दस बार में एटीएम से निकाले गये है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement