धनबाद : बरटांड़ में अधिवक्ता की कार से सोमवार की शाम उच्चकों ने पर्स उड़ा लिया. पर्स में 17 बजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड समेत अन्य कागजात थे. अधिवक्ता का चालक कार खड़ी कर दुकान गया था. अधिवक्ता कार में बैठी थी. पीछे से किसी ने गेट खटखटाया. वह खोलकर देखने लगी इसी बीच विपरीत दिशा से गेट खोलकर कोई पर्स लेकर भाग निकला.
BREAKING NEWS
बरटांड़ में अधिवक्ता की कार से पर्स टपाया
धनबाद : बरटांड़ में अधिवक्ता की कार से सोमवार की शाम उच्चकों ने पर्स उड़ा लिया. पर्स में 17 बजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड समेत अन्य कागजात थे. अधिवक्ता का चालक कार खड़ी कर दुकान गया था. अधिवक्ता कार में बैठी थी. पीछे से किसी ने गेट खटखटाया. वह खोलकर देखने लगी इसी बीच विपरीत […]
धोखाधड़ी मामले में दुकानदार पकड़ाया: बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में हार्डवेयर दुकानदार हरिराम अग्रवाल को सोमवार की शाम हिरासत में ले लिया. दुकानदार का कहना है कि मामले में मध्यस्थता चल रही है. कार्रवाई पर रोक है.
स्थायी वारंटी जेल गया: सरायढेला थाना की पुलिस ने सुगियाडीह निवासी स्थायी वारंटी विजय महतो को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. जगजीवन नगर में किरायेदार के घर में चोरी के मामले में मकान मालिक के पोते को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेजी है. पुलिस जांच में मकान मालिक के पोता व उसके दोस्त पर चोरी का आरोप पाया गया था. मामले में एक युवक फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement