धनबाद : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि बंद धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) रेल लाइन पर ट्रेनों का फिर से परिचालन शुरू करने पर मंत्रालय गंभीरता पूर्वक विचार करेगा. इसके लिए डीजीएमएस से सलाह ली जायेगी. यह आश्वासन रेल मंत्री ने शुक्रवार को संसद भवन स्थित उनके कक्ष में मिलने पहुंचे जन प्रतिनिधियों को दी. धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह, गिरिडीह के सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, धनबाद के विधायक राज सिन्हा तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने रेल मंत्री को बंद लाइन पर ट्रेन चालू कराने के लिए संयुक्त मांग पत्र दिया. कहा कि धनबाद जिला के यात्रियों को इस लाइन के बंद होने से भारी परेशानी हो रही है.
धनबाद के यात्रियों का देश के कई क्षेत्रों से संपर्क कट गया है. वैकल्पिक रेल लाइन बनने तक इस रूट पर ट्रेनों का चलाया जाये. सिंफर की जांच रिपोर्ट का भी हवाला दिया गया. रेल मंत्री ने कहा कि इस मामले पर उच्च स्तरीय बैठक में विचार किया जायेगा. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर ही फैसला होगा. सनद हो कि इस मुद्दे पर नौ जनवरी को नयी दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक होने वाली है. मालूम हो कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन 15 जून 2017 से ट्रेनों का परिचालन बंद है.