धनबाद : राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा की शिफ्टिंग को ले जांच-पड़ताल के लिए एआइसीटीइ की टीम अब जनवरी के दूसरे सप्ताह में संस्थान का निरीक्षण करेगी. हालांकि, एआइसीटीइ के नार्म्स के अनुसार अब भी नये भवन में निर्माण पूरा नहीं हो पाया है.
Advertisement
राजकीय पॉलिटेक्निक के शिफ्टिंग मामले में अगले सप्ताह आयेगी एआइसीटीइ टीम
धनबाद : राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा की शिफ्टिंग को ले जांच-पड़ताल के लिए एआइसीटीइ की टीम अब जनवरी के दूसरे सप्ताह में संस्थान का निरीक्षण करेगी. हालांकि, एआइसीटीइ के नार्म्स के अनुसार अब भी नये भवन में निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. संस्थान का नया भवन निरसा के गोपालगंज इलाके में बना है. उसमें बिना […]
संस्थान का नया भवन निरसा के गोपालगंज इलाके में बना है.
उसमें बिना शिफ्टिंग के उसके पुराने भवन का उपयोग बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के लिए नहीं हो पा रहा है. धनबाद भेलाटांड़ में जब तक विवि के भवन का निर्माण पूरा नहीं हो जाता, तबतक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सरकार ने राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा के पुराने भवन के उपयोग का निर्देश दिया है. अब परेशानी यह है कि राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा एक तकनीकी संस्थान है. उसकी शिफ्टिंग तब तक नहीं हो सकती जबतक एआइसीटीइ की शर्त पूरी नहीं होती और वह स्वीकृति नहीं दे देती.
क्या है कमी : एआइसीटीइ के नार्म्स के अनुसार नये भवन में एक साइकिल स्टैंड, सम्मेलन कक्ष तथा तकनीकी संस्थान के हिसाब से विद्युतीकरण जरूरी है. जबकि टीम के निरीक्षण में कुछ ही दिन शेष हैं.
क्या कहते हैं प्रचार्य : संस्थान के प्रभारी प्राचार्य प्रो. केके सिन्हा ने बताया कि टीम के नार्म्स के अनुसार भवन में अतिरिक्त काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. हालांकि विभाग के दबाव में निर्माण व विद्युतीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है.
क्या कहते हैं जीएम (इपीआइएल) : जीएम (इपीआइएल) संजीव कुमार विश्वास ने बताया कि भवन का निर्माण नक्शा के अनुरूप पूरा हो चुका है,लेकिन वह एआइसीटीइ के नार्म्स पर फिट नहीं बैठता.
इसके लिए कुछ अतिरिक्त कार्य और होना जरूरी है. उसके लिए विभाग से अभी तक अधिकृत नोटिफिकेशन नहीं निकला है. वह अगर विलंब से भी आया तो उसके चलते काम नहीं रुकेगा. कार्य 10-15 दिन के अंदर पूरा हो जायेगा.
क्या कहना है सीनियर मैनेजर इपीआइएल का : सीनियर मैनेजर इपीआइएल निरसा क्षेत्र कोरक राय ने बताया कि काम समय से पूरा हो जायेगा. अब केवल अतिरिक्त कार्य करना बाकी है, डिप्टी डायरेक्टर ने क्षेत्र का भ्रमण करके जो कार्य के लिए दिशा निर्देश दिया है, उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement