Advertisement
धनबाद में भी होगा प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से इलाज
मार्च में गोविंदपुर में शुरू होगा नेचुरोपैथी सेंटर धनबाद : प्राकृतिक चिकित्सा (नेचुरोपैथी) पद्धति से इलाज अब धनबाद में भी संभव होगा. गोविंदपुर प्रखंड के सहराज में मार्च से प्राकृतिक चिकित्सा (नेचुरोपैथी) सेंटर का शुभारंभ होगा. पहाड़ों से घिरे इस सेंटर से धनबाद ही नहीं बल्कि आसपास के शहरों के लोग भी लाभांवित होंगे. सृजन […]
मार्च में गोविंदपुर में शुरू होगा नेचुरोपैथी सेंटर
धनबाद : प्राकृतिक चिकित्सा (नेचुरोपैथी) पद्धति से इलाज अब धनबाद में भी संभव होगा. गोविंदपुर प्रखंड के सहराज में मार्च से प्राकृतिक चिकित्सा (नेचुरोपैथी) सेंटर का शुभारंभ होगा. पहाड़ों से घिरे इस सेंटर से धनबाद ही नहीं बल्कि आसपास के शहरों के लोग भी लाभांवित होंगे. सृजन शोध संस्थान की देखरेख में यह सेंटर काम करेगा. प्रथम चरण में यहां आठ कॉटेज बनाये गये हैं. अगले साल इसका एक्सटेंशन किया जायेगा. नंदलाल अग्रवाल इस संस्थान के आजीवन अध्यक्ष हैं.
पांच तरह से होगा इलाज : नेचुरोपैथी सेंटर में पांच तरह से ट्रीटमेंट किया जायेगा. पंचकर्म, षड्कर्म, एनीमा, वाष्प स्नान व मिट्टी स्नान विधि से इलाज किया जायेगा. यहां विश्व स्तर के जानकार वैद्य व विशेषज्ञ अपनी सेवा देंगे.किन रोगों का इलाज : दमा, मोटापा, सुगर, बीपी, एलर्जी, पेट से संबंधित बीमारी, क्रॉनिक डिजीज, मानसिक अवसाद आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement