29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना कृपा परमात्मा को जानना असंभव

धनबाद : परमात्मा को समझना जानना उनकी कृपा के बिना संभव नहीं है. सत्संग, हरिकथा परमात्मा से प्राप्त होती है. माया भी इसी तरह है. माया ठगनी है. माया के जाल में मोह में मानव बंध जाता है. परमात्मा मोह माया के जाल से अपने भक्तों को छुड़ाते हैं. सच्चा सुख परमात्मा केचरणों में प्राप्त […]

धनबाद : परमात्मा को समझना जानना उनकी कृपा के बिना संभव नहीं है. सत्संग, हरिकथा परमात्मा से प्राप्त होती है. माया भी इसी तरह है. माया ठगनी है. माया के जाल में मोह में मानव बंध जाता है.
परमात्मा मोह माया के जाल से अपने भक्तों को छुड़ाते हैं. सच्चा सुख परमात्मा केचरणों में प्राप्त होता है. जब कथा कहते सुनते समय नेत्रों से आंसू आ जाए, वाणी गदगद् हो जाये और प्रेम छलक जाये तो समझो भक्ति प्रकट हो गयी. भक्त में जब भक्ति प्रकट हो जाती है तो भगवान उसके वश में हो जाते हैं. ये बातें जोड़ाफाटक हावड़ा मोटर्स में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के तीसरे दिन रविवार को कथा वाचक स्वामी आत्मप्रकाश सरस्वती ने व्यास पीठ से कही.
गुरु के चरणों में समर्पित हो जाओ : गुरुदेव अंधकार का संहार करते हैं. गुरुदेव साक्षात परमात्मा स्वरूप है. गुरु के ज्ञान से परमात्मा से साक्षात्कार होता है. गुरु ऐसा हो जो शिष्य के दुख हरे. दुख का सबसे बड़ा कारण अज्ञान है. मोह में फंस कर रात्रि में जो स्वप्न देखता है उस मोह से निकालनेवाला गुरु है. गुरु माया बंधन से छुड़ानेवाला हो फंसानेवाला नहीं.
कलियुग में संसार से पार जाने का सबसे सरल उपाय है भागवत कथा.
संत चलते फिरते तीर्थ हैं : संसार में ऊंचा स्थान पाना है तो भगवान की शरण में जाओ. संत तीर्थों के तीर्थ होते हैं. संत की वाणी शास्त्र होती है. संत शास्त्र की मर्यादा को तोड़ते नहीं बनाते हैं. संतों का प्रभाव भारत भूमि में है. संतों की वाणी मधुर होती है. संत में दर्शन भागवत कथा का श्रवण सुन भक्त धन्य हो जाते हैं.
जो बीत रहा है उसे विदा करो, नये का स्वागत : वर्ष 2017 समाप्ति होने को है. जो बीत रहा है उसे विदा करो, आनेवाला का स्वागत करो. साल के अंतिम दिन जो भागवत कथा का श्रवण करता है, उसे पूरे साल का फल मिलता है. नया साल सभी के लिए मंगलमय हो. खुशियां लेकर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें