सुरक्षा. नगर आयुक्त ने किया होटलों का निरीक्षण
Advertisement
मुंबई हादसे को लेकर सतर्कता
सुरक्षा. नगर आयुक्त ने किया होटलों का निरीक्षण सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश धनबाद : मुंबई में पब हादसे, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गयी है, को देखते हुए नगर आयुक्त राजीव रंजन ने शनिवार को शहर के तीन प्रमुख होटलों का निरीक्षण किया. होटलों के कमरे, किचेन, लॉबी, हॉल आदि में आग […]
सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
धनबाद : मुंबई में पब हादसे, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गयी है, को देखते हुए नगर आयुक्त राजीव रंजन ने शनिवार को शहर के तीन प्रमुख होटलों का निरीक्षण किया. होटलों के कमरे, किचेन, लॉबी, हॉल आदि में आग से सुरक्षा के उपाय देखे. सुरक्षा व अग्निशमन व्यवस्था में कमी पर काफी नाराजगी जतायी. उन्होंने होटल संचालकों को स्थिति में तत्काल सुधार करने को कहा. नगर आयुक्त ने कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए. होटल में काम करने वाले सफाई कर्मी से लेकर पदाधिकारी तक को अग्निशमन यंत्र व इससे जुड़ी चीजों का ज्ञान होना चाहिए. जल्द ही उन्होंने जिले के तमाम होटलों में सुरक्षा को लेकर डेमो कार्यक्रम करने की बात कही. सभी होटलों में सुरक्षा मानकों का पालन करना अति आवश्यक बताया.
सोनोटेल : नगर आयुक्त ने होटल सोनोटेल की व्यवस्था को असंतोषजनक बताया. कहा कि यहां किसी भी रूम में फायर सेंटर काम नहीं कर रहा है. यहां के सुरक्षा कर्मियों से भी जानकारी ली गयी, तो उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अगर कोई घटना घटती है, तो अलार्म बजने के बाद कर्मियों को क्या करना है, किस तल्ले पर आग लगी है, यह भी कर्मियों को पता नहीं है. आग लगने पर तत्काल इसकी सूचना होटलों में बने सिक्यूरिटी कंट्रोल रूम को देनी है. लेकिन यहां कोई व्यवस्था नहीं दिखी.
स्काइलार्क : होटल स्काइलार्क में भी कई छोटी-मोटी खामियां देखने को मिली. नगर आयुक्त ने बताया कि यहां कमरा नंबर 101, 102 में फायर सेंसर काम नहीं कर रहा था. निकासी प्लाइंट तो बने हैं. लेकिन इसके साइन कई जगहों पर नहीं हैं. इसलिए प्वाइंट पर साइन देने को कहा गया.
कुकुन : नगर आयुक्त सबसे पहले होटल कुकुन पहुंचे थे. यहां पर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पानी की पाइप जिस दरवाजे में बंद है, उसे आपात स्थिति में नहीं खोला जा सकता है. इसे सरल बनाने को कहा गया. कुकुन का एक ही इंट्रेंस है, इसके लिए जगह-जगह अग्निशमन व निकासी के साइन बोर्ड लगाने की सलाह दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement