Advertisement
बीसीसीएल : हर माह 3,90,40,000 रुपये का नुकसान
एकेडब्ल्यूएमसी-8 सीम में इ-ऑक्शन कोयला के खरीदार नहीं, फ्लोर प्राइस पर बुक हुआ कोयला मनोहर कुमार धनबाद : कोलियरी एक, तकनीकी तौर पर नाम सिर्फ अलग-अलग. कोयला की गुणवत्ता में भी कोई अंतर नहीं. बावजूद इसके दोनों की कीमतों में भारी फर्क. एक सीम के कोयला की बोली 100 रुपये भी नहीं बढ़ रही, तो […]
एकेडब्ल्यूएमसी-8 सीम में इ-ऑक्शन कोयला के खरीदार नहीं, फ्लोर प्राइस पर बुक हुआ कोयला
मनोहर कुमार
धनबाद : कोलियरी एक, तकनीकी तौर पर नाम सिर्फ अलग-अलग. कोयला की गुणवत्ता में भी कोई अंतर नहीं. बावजूद इसके दोनों की कीमतों में भारी फर्क. एक सीम के कोयला की बोली 100 रुपये भी नहीं बढ़ रही, तो दूसरी सीम के कोयला की कीमत 2500 रुपये अधिक मिल रही है. जी हां, बाघमारा कोयलांचल में रंगदारी के बल पर फ्लोर प्राइस पर कोयला की खरीद-बिक्री का धंधा बेरोक-टोक जारी है.
रंगदारों के सिंडिकेट के कारण बाघमारा कोयलांचल स्थित बीसीसीएल के कतरास एरिया की एकेडब्ल्यूएमसी- 8 सीम में ऑफर निकालने के बाद कोयला की बिक्री तो शत-प्रतिशत हो जा रही है, लेकिन कोयला का रेट फ्लोर प्राइस से 100 रुपये भी अधिक नहीं बढ़ पा रहा है.
दूसरी ओर उसी कोलियरी के यानी एकेडब्ल्यूएमसी के 5/6 सीम में ऑफर का शत-प्रतिशत कोयला फ्लोर प्राइस से 2500 रुपये अधिक रेट पर बुक हो रहा है. एकेडब्ल्यूएमसी के दोनों सीम (5/6 व 8 सीम) की कीमतों के अंतर का तुलनात्मक अध्ययन करने पर बीसीसीएल को प्रतिमाह करीब 3,90,40,000 रुपये का नुकसान होता दिख रहा है.
यह है मामला : बताते हैं कि बीसीसीएल द्वारा रोड सेल के माध्यम से कोयला बिक्री के लिए 26 दिसंबर को 81500 मीट्रिक टन कोयला की इ-आक्शन के तहत नीलामी की गयी. कतरास एरिया स्थित एकेडब्ल्यूएमसी- 5/6 सीम व एकेडब्ल्यूएमसी- 8 सीम के कोयला का फ्लोर प्राइस 3780 रुपये प्रति टन रखा गया.
बिडिंग में एकेडब्ल्यूएमसी 5/6 सीम के प्रतिटन कोयला की बोली 3780 रुपये के फ्लोर प्राइस से 1500 से 2500 रुपये बढ़कर 6280 रुपये तक गयी. दूसरी ओर एक कोलियरी व एक जैसा कोयला होने के बावजूद एकेडब्ल्यूएमसी-8 सीम के प्रतिटन कोयला की बोली 3780 रुपये के फ्लोर प्राइस से मात्र 50 से 60 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 3840 रुपये तक गयी. एकेडब्ल्यूएमसी में 16000 टन कोयला का ऑफर है. यदि एकेडब्ल्यूएमसी-5/6 सीम कोलियरी के प्रतिटन 6280 रुपये रुपये से एकेडब्ल्यूएमसी- 8 सीम के प्रतिटन 3840 रुपये कीमत की तुलना करते हैं, तो बीसीसीएल को 3,90,40,000 रुपये का नुकसान होता दिख रहा है.
एकेडब्ल्यूएमसी-8 सीम पर है रंगदारों का कब्जा
बताते हैं कि कतरास के एकेडब्ल्यूएमसी-8 सीम पर रंगदारों का सिंडिकेट पूरी तरह हावी है. ऐसे में यहां के कोयला की बोली लगाने में व्यवसायी पीछे हटते हैं. कारण यदि इन कोलियरियों के कोयला का डीओ मिल भी गया, तो रंगदारों का सिंडिकेट उन्हें कोयला उठाने नहीं देगा.
रंगदारों का सिंडिकेट व्यवसायियों से डीओ पेपर ले लेता है और कोयला बिक्री के बाद 50-50 का हिसाब लगाता है. सूत्रों की माने तो एकेडब्ल्यूएमसी-8 सीम में कोई लिफ्टर (कोयला व्यवसायी) बिडिंग करता भी है, तो उसे सिंडिकेट के अनुसार काम करना पड़ता है. व्यवसायी कोयला की लिफ्टिंग भी अपने से नहीं कर सकते हैं. लिफ्टर के बदले खुद रंगदारों का सिंडिकेट लिफ्टिंग का काम करता है. लिफ्टर को प्रति टन 500 रुपये का मुनाफा दे दिया जाता है. कैपिटल का भुगतान भी सिंडिकेट अपने अनुसार करता है.
5-6 सीम की बजाय बढ़ा 8 सीम का कोयला ऑफर
दुर्भाग्य की बात यह कि जिस सीम के कोयला की कीमत फ्लोर प्राइस से अधिक जाती है, वहां कम और जिस सीम के कोयला कीमत फ्लोर प्राइस पर रहती है, वहां अधिक कोयला का ऑफर दिया जाता है.
बताते हैं कि रंगदारों के सिंडिकेट के सरदार ने बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ सेटिंग-गेटिंग कर एकेडब्ल्यूएमसी कोलियरी को दोनों भाग (5/6 सीम व 8 सीम) में बंटवा दिया है. दोनों सीम के कोयला का ग्रेड एक ही है. पिछले दो माह से दोनों सीम के लिए 15-15 हजार टन कोयला का ऑफर निकाला जाता है.
26 दिसंबर को हुई बिडिंग में 8 नंबर सीम का कोयला ऑफर 15,000 से बढ़ा कर 16,000 कर दिया गया, जबकि हमेशा ऑफर रेट से अधिक रेट पर बिक्री होने वाली 5/6 सीम के कोयला ऑफर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी. अब सवाल उठता है कि जिस सीम के कोयला का रेट फ्लोर प्राइस से हाई रेट पर बिकता है, उसकी बजाय जिस सीम का कोयला फ्लोर प्राइस पर बिकता है, वहां का ऑफर क्यों बढ़ा दिया गया?
… और बोले जीएम जितेंद्र मल्लिक
सवाल : 5/6 सीम व 8 सीम के कोयला में क्या अंतर है और किस ग्रेड का है?
जीएम : दोनों सीम का कोयला सेम है. दोनों में ही वाशरी ग्रेड-फॉर का कोयला है.
सवाल : क्या रंगदारी के कारण 8 सीम का कोयला फ्लोर प्राइस पर बिक रहा है?
जीएम : नो कमेंट
सवाल : एकेडब्ल्यूएमसी- 8 सीम के कोयला का ऑफर क्यों बढ़ा दिया गया ?
जीएम : एकेडब्ल्यूएमसी के 5/6 सीम सही से वर्क नहीं कर पा रहा है. वहां पानी भरा हुआ है. जहां तक 8 सीम का ऑफर बढ़ाने की बात है तो वहां कोयला का अधिक स्टॉक है, इसलिए वहां अधिक ऑफर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement