बिजली विभाग का अजीबोगरीब कारनामा, जेइ पर पैसा मांगने व प्रताड़ित करने का आरोप
Advertisement
दुकान में छापा, बीपीएलधारी उपभोक्ता पर केस
बिजली विभाग का अजीबोगरीब कारनामा, जेइ पर पैसा मांगने व प्रताड़ित करने का आरोप जीएम को आवेदन दे अनिश्चितकालीन धरना की दी चेतावनी बरवाअड्डा : बरवाअड्डा स्थित बिराजपुर गांव निवासी शैलेंद्र पांडेय ने मंगलवार को विभाग के महाप्रबंधक को आवेदन देकर कनीय अभियंता चंदन कुमार पर विरोधियों से मिल कर साजिश के तहत बिजली चोरी […]
जीएम को आवेदन दे अनिश्चितकालीन धरना की दी चेतावनी
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा स्थित बिराजपुर गांव निवासी शैलेंद्र पांडेय ने मंगलवार को विभाग के महाप्रबंधक को आवेदन देकर कनीय अभियंता चंदन कुमार पर विरोधियों से मिल कर साजिश के तहत बिजली चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है. श्री पांडेय ने जीएम सुभाष कुमार सिंह से कहा कि न्याय दिलायें, नहीं तो वह उनके ऑफिस के सामने ही अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जायेंगे. श्री पांडेय ने महाप्रबंधक को दिये आवेदन में कहा है कि विगत 22 दिसंबर को विभाग के अभियंता चंदन कुमार ने बिजली चोरी रोकने को लेकर बिराजपुर बाजार में छापेमारी की और उन पर झूठा मुकदमा दायर कर दिया.
जबकि बीपीएल कोटा के तहत उन्हें बिजली का कनेक्शन नंबर बीपीबीडी 3860 मिला है. वह नियमित रूप से बिजली बिल भी भुगतान करते आ रहे हैं. एडवांस बिल जमा कर रखा है. इसके बाद भी उन पर झूठा मुकदमा दायर कर 16 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया गया.
केस में कनेक्शन नंबर दूसरे का : 22 दिसंबर को विभाग के जेइ चंदन कुमार ने बिराजपुर बाजार के शिव कुमार पांडेय (कनेक्शन संख्या बीआरसी 413 ए) की दुकान में छापेमारी की. उक्त कनेक्शन धारी पर आरोप लगाया कि बाइपास कर बिजली चोरी की जा रही है. शिव कुमार पांडेय ने कहा कि बिजली बिल का भुगतान नियमित किया जा रहा है.
बिजली चोरी नहीं की जा रही है. विभाग के जेइ ने उपभोक्ता की एक नहीं सुनी और बरवाअड्डा थाना में केस दर्ज करा दिया. जेइ चंदन कुमार ने थाना में दिये आवेदन में कनेक्शन नंबर बीआरसी 413 ए के उपभोक्ता पर बिजली चोरी का आरोप लगाया, जो शिवकुमार पांडेय के नाम से है, लेकिन केस में शैलेंद्र पांडेय का नाम दर्ज करा दिया गया है. अब विभाग के अभियंता को जवाब देते नहीं बन रहा है. यह मामला पूरे बरवाअड्डा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग बिजली विभाग के कारनामे पर आश्चर्य जता रहे हैं. इस संबंध में कनीय अभियंता चंदन कुमार का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नंबर 8271840481 पर कई बार फोन के बाद भी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
पैसे नहीं दिये तो कर दिया केस
श्री पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि छापेमारी करने बाद विभाग के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने एक बिजली कर्मी को उनके पास भेजा था. कर्मी ने कहा कि आपके नाम पर बिजली चोरी का केस हो रहा है. जेइ साहब बुला रहे है. वह दौड़े-दौड़े जेइ साहब के पास पहुंचे तो बताया कि आप बाइपास कर बिजली चोरी कर रहे हैं. आप पर बहुत बड़ा केस होगा. श्री पांडेय ने कहा कि सर, आप जहां छापेमारी कर रहे हैं, वहां मेरा घर है ही नहीं. मेरा घर गांव के भीतर है.
मुझे बीपीएल कोटा से विद्युत कनेक्शन मिला है और मैं नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान करते आ रहा हूं. इस पर जेइ ने कहा कि कहा कि केस से बचना है, तो कुछ खर्च लगेगा. श्री पांडेय ने कहा कि जेइ ने उनसे पांच हजार रुपये की मांग की. उन्होंने रुपये देने में असमर्थता जतायी तो जेइ डांट-फटकार कर उन्हें वहां से चले जाने को कहा. इसके बाद जब वह बिजली बिल जमा करने बिजली ऑफिस पहुंचे तो पता चला कि उन पर बिजली चोरी का मामला दर्ज करा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement