29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलर लाइट से जगमग होगा कस्तूरबा विद्यालय

धनबाद: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अब सोलर लाइट से जगमगायेंगे. जल्द ही सभी विद्यालयों में सोलर लाइट लगाये जायेंगे. उद्देश्य बिजली की बचत के साथ सोलर एनर्जी के इस्तेमाल काे बढ़ावा देना है. यह निर्देश राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में सभी डीएसइ को दी गयी. बैठक में कहा गया कि मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के […]

धनबाद: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अब सोलर लाइट से जगमगायेंगे. जल्द ही सभी विद्यालयों में सोलर लाइट लगाये जायेंगे. उद्देश्य बिजली की बचत के साथ सोलर एनर्जी के इस्तेमाल काे बढ़ावा देना है. यह निर्देश राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में सभी डीएसइ को दी गयी. बैठक में कहा गया कि मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत जिन छात्राओं के लिए राशि जमा की जा रही है, उन छात्राआें को नौवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद ब्याज समेत राशि लौटायी जाये. 10 जनवरी 2018 तक स्कूलों में किचेन शेड बना लिये जायें. सांसद एवं विधायक के पत्र को लेकर अलग से संचिका बनाने का निर्देश दिया गया.

उच्चाधिकारियों से सीधा पत्राचार नहीं : बैठक में कहा गया कि शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देश दिया जाये कि वे उच्चाधिकारियों से सीधा पत्राचार नहीं करेंगे. उनकी प्रोन्नति के लिए तैयारी पूरी कर ली जाये. न्यायालय से निर्देश मिलते ही प्रक्रिया पूरी की जायेगी. शिक्षकों को सेवानिवृत्ति से 18 माह पहले विभाग को सूचना देनी है. वहीं डीडीओ संबंधित शिक्षक की फाइल सेवानिवृत्ति से छह माह पहले कार्यालय में जमा करेंगे.

लगेगा जीओ का सिम : प्रारंभिक स्कूलों के जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को टैब उपलब्ध कराया जा रहा है, उसमें जीओ का सिम लगाया जायेगा. संबंधित शिक्षक नोडल पदाधिकारी माने जायेंगे, जो दूसरों को भी प्रशिक्षण देने का काम करेंगे.

दूसरी शादी को ले शिक्षक से स्पष्टीकरण

मध्य विद्यालय सुदामडीह के शिक्षक अजय कुमार लोकेश से डीएसइ विनीत कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है. कहा है कि उनके विरुद्ध बोकारो निवासी भुक्तभोगी ने धोखाधड़ी, महिला उत्पीड़न एवं दहेज मांगने की शिकायत की है. आरोप है कि श्री लोकेश ने पहली शादी को छुपा कर दूसरी शादी रचाई है. डीएसइ ने कहा है कि विवाह के प्रमाणपत्र एवं अन्य साक्ष्य से स्पष्ट होता है कि वर्ष 2011 में उनकी शादी हो चुकी है. यह स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी एवं सरकारी सेवक के आचार नियमावली के प्रतिकूल है. डीएसइ ने तीन दिनों में जवाब तलब किया है. कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने या ससमय जवाब नहीं देने पर उन्हें निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें