– दिल जीत लेती है झरना की कलकल धारा, प्राकृतिक छटा भटिंडा फॉल : पिकनिक के लिए उमड़ते हैं सैलानी संजय कुमार रवानीपुटकी. मुनीडीह स्थित भटिंडा फॉल मनोरम दृश्य के लिए धनबाद कोयलांचल सहित पूरे राज्य में विख्यात है. यहां झरना के ऊपर से गिरती कलकल धारा एवं दूर-दूर तक फैली चट्टान पर्यटकों का ध्यान बरबस अपनी ओर खींच लेती है. वैसे तो भटिंडा फॉल में सालों भर सैलानी आते हैं, लेकिन पुराने साल की विदाई आैर नए वर्ष के स्वागत के लिए दिसंबर की 25 तारीख से भारी संख्या में लोगों का आना शुरू हो जाता है. यह क्रम जनवरी भर चलता है. शहर की भीड़-भाड़ से दूर यहां प्रकृति की गोद में बिताया गया समय सालों भर आपको तरोताजा रखेगा.कैसे पहुंचे भटिंडा : मुनीडीह स्थित भटिंडा फाॅल की दूरी धनबाद मुख्यालय से 17 किलोमीटर है. धनबाद-बोकारो पथ पर स्थित पुटकी थाना से मुनीडीह कोलियरी रोड होते हुए बालूडीह इंदिरा चौक, सीपीपी प्लांट के रास्ते कारीटांड़ होते हुए यहां तक आसानी से पहुंचा जा सकता है.खरीदारी के लिए पुटकी एवं मुनीडीह बाजार ही विकल्पअगर आप पिकनिक में खाने-पीने के सभी सामान साथ लाये हैं तो ठीक है. अन्यथा आपको सभी जरूरी सामान की खरीदारी पुटकी बाजार या मुनीडीह बाजार में ही कर लेनी होगी. ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण भटिंडा फाॅल के आसपास खरीदारी की कोई व्यवस्था नहीं है. हालांकि पिकनिक के सीजन में यहां स्थानीय लोग चाट-चाउमीन, मिनरल वाटर आदि की अस्थायी दुकानें लगाते हैं. सौंदर्यीकरण का काम युद्धस्तर पर जारीलगभग सवा करोड़ की लागत से जिला प्रशासन की ओर से यहां एक दर्जन छतरी, सीढ़ी, पार्क, सामुदायिक भवन, डीएम कोलोनी से हीरक रोड तक सड़क निर्माण का काम जारी है. फाॅल का सौंदर्यीकरण, सफाई व रंग-रोगन का काम युद्धस्तर पर कराया जा रहा है. यहां डेंजर जोन बेरिकेडिंग का काम भी चल रहा है. स्थानीय युवकों द्वारा वाहनों की पार्किंग व फर्स्ट एड आदि की व्यवस्था की जाती है. डेंजर जोन से दूर ही रहेंहालांकि भटिंडा फॉल में अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विख्यात है. लेकिन यहां कुछ ऐसे प्वाइंट भी हैं जहां जाना खतरे से खाली नहीं है. हाल के वर्षों में कई लोग यहां डूबने से अपनी जान गवां चुके हैं. फाॅल के झरने में फिसलन है. इसलिए फोटो खिंचवाने या सेल्फी लेने की होड़ न लगाएं. वहीं फाॅल के ऊपर सात खटिया नामक कुआं है, जो 30 फीट से ज्यादा गहरा है. यहां पानी में भंवर बनता है जो लोगों को घुमाते हुए गहरी खाई में ले जाता है. इसके अलावा यहां फॉल के पास स्थित मंदिर के नीचे स्थित पानी भी डेंजर जोन की श्रेणी में है. यहां भी सावधान रहने की जरूरत है.
BREAKING NEWS
– दिल जीत लेती है झरना की कलकल धारा, प्राकृतिक छटा
– दिल जीत लेती है झरना की कलकल धारा, प्राकृतिक छटा भटिंडा फॉल : पिकनिक के लिए उमड़ते हैं सैलानी संजय कुमार रवानीपुटकी. मुनीडीह स्थित भटिंडा फॉल मनोरम दृश्य के लिए धनबाद कोयलांचल सहित पूरे राज्य में विख्यात है. यहां झरना के ऊपर से गिरती कलकल धारा एवं दूर-दूर तक फैली चट्टान पर्यटकों का ध्यान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement