29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्म परिवर्तन के आरोप में युवकों से मारपीट

धर्म परिवर्तन के आरोप में युवकों से मारपीटकतरास. मालकेरा करम धौड़ा में कर रहे थे प्रचार-हिंदू नागरिक गण के प्रतिनिधियों ने पुलिस को सौंपा-युवकों के पास से पुस्तक व पर्चा बरामद——————————इंट्रो : हिंदू नागरिक गण के सदस्यों ने शुक्रवार को मालकेरा करम धौड़ा से दो युवकों को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. इन पर […]

धर्म परिवर्तन के आरोप में युवकों से मारपीटकतरास. मालकेरा करम धौड़ा में कर रहे थे प्रचार-हिंदू नागरिक गण के प्रतिनिधियों ने पुलिस को सौंपा-युवकों के पास से पुस्तक व पर्चा बरामद——————————इंट्रो : हिंदू नागरिक गण के सदस्यों ने शुक्रवार को मालकेरा करम धौड़ा से दो युवकों को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. इन पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.फोटो15के-हिंदू नागरिक गण15के-पकड़ाये युवकप्रतिनिधि 4 कतरासधर्म परिवर्तन करवाने के आरोप में हिंदू नागरिक गण के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार की शाम दो युवकों को पकड़ा. इन्हें कतरास पुलिस के हवाले कर दिया गया. अशोक सहिस व सुशांत सहिस नामक युवकों के साथ लप्पड़-थप्पड़ भी की गयी. प्रतिनिधियों का आरोप है कि युवक मालकेरा करम धौड़ा में करीब 150 की संख्या में बच्चियों के बीच प्रचार कर धर्म परिवर्तन करवा रहे थे. सूचना मिलने पर वे वहां पहुंचे और दोनों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. युवकों के पास से धर्म से जुड़ी कुछ पुस्तकें व पर्चा भी मिला. इसे भी पुलिस को सौंप दिया गया. हिंदू नागरिक गण के राजेश स्वर्णकार, संतोष स्वर्णकार, मुकेश गुप्ता, मोनी बर्मण, करण कुंभकार, लंबोदर चौहान, संजय कुमार, नीरज कुमार, रवि कुमार वर्मा आदि ने कतरास पुलिस को की शिकायत में कहा है कि करम धौड़ा बस्ती में धर्म परिवर्तन के लिए दो युवक घूम रहे थे. दोनों धौड़ा में माइक लगाकर अपने धर्म के बारे में प्रचार कर रहे थे. हिंदू नागरिक गण ने पुलिस से दोनों युवकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. कार्रवाई को लेकर गण के सदस्य रात तक थाने के पास जमे हुए थे.क्या कहना है आरोपी युवकों का अशोक व सुशांत बोकारो के चास स्थित जोधाडीह मोड़ के रहनेवाले हैं. दोनों सगे भाई हैं. उन्होंने बताया कि वे यहां अपने जीजा दिलीप दिगर के यहां आये हुए थे. दोनों ने बताया कि वे लोग किसी का धर्म परिवर्तन नहीं करवा रहे थे, बल्कि त्योहार को लेकर प्रचार-प्रसार कर रहे थे. इसके लिए संस्था उन्हें मानदेय देती है.कोटलिखित शिकायत नहीं मिली है. जांच कर सुबह छोड़ दिया जायेगा. अगर शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जायेगी.सुषमा कुमारी, थानेदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें