झरिया. गुजरात विस चुनाव परिणाम को ले बढ़ी गुजराती समाज की बेचैनी हेडलाइन- गुजरात का विकास मॉडल खिलायेगा कमल-दूसरे चरण के मतदान के बाद शाम में टीवी से चिपके लोग-एग्जिट पोल पर थी हर निगाह-लोगों ने कहा, मोदी का विकास राहुल पर पड़ेगा भारीफोटो-14 जेएच: अमित पटेल,उरूणा शाह,डॉ उपेंद्र दवे, केवल पटेल,पीयूष सेठ, प्रवीण कुमार चौहान,बर्षा पटेल, आरती पटेल (प्रतिक्रिया)प्रतिनिधि 4 झरियाविधान सभा की 182 सीटों के लिए गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान गुरुवार को समाप्त हुआ. 18 दिसंबर को परिणाम आयेंगे. मतदान समाप्ति के समय शाम पांच बजे के बाद टीवी चैनलों के एग्जिट पोल की घोषणाओं ने झरिया में रहनेवाले गुजराती समाज को बेचैन कर दिया था. रात नौ बजते-बजते एग्जिट पोल के आये रुझानों ने समाज के लोगों को बड़ी राहत दी. हालांकि आधिकारिक चुनाव परिणाम को लेकर बेचैनी अब भी बनी हुई है. समाज के लोग आशान्वित हैं कि गुजरात में एक बार फिर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. एग्जिट पोल से पहले समाज के लोग गुजरात में रह रहे अपने सगे-संबंधियों को फोन कर चुनाव से जुड़ी जानकारी लेते रहे. अब जबकि टीवी चैनलों के पोल में यह बात सामने आ चुकी है कि गुजरात में एकबार फिर कमल खिलेगा, लोगों में गजब का उत्साह है. गुजराती समाज के लोगों का कहना है कि नरेंद्र मोदी के विकास के आगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली मतदाताओं को रिझाने में असफल रही. झरिया में करीब 150 गुजराती परिवार रहते हैं. प्रभात खबर के प्रतिनिधि विजय कश्यप ने समाज के लोगों से बातचीत की.————————इस बार भी भाजपा की सरकार बनेगी. 182 में भाजपा को 122 सीटें मिलने की संभावना है. 20 वर्ष पूर्व कांग्रेस की सरकार में गुजरात का विकास नगण्य रहा था. नरेंद्र मोदी के आने के बाद ही विकास शुरू हुआ. डॉ उपेंद्र दवेगुजरात के लोगों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या पानी की थी. आज मोदी जी के प्रयास से लोग पानी के मामले में सुखी हैं. किसी पार्टी व उसके उम्मीदवार को काम पर वोट मिलता है. सिर्फ चुनाव में मंदिर-मसजिद जाने से वोट नहीं मिलता है. प्रवीण कुमार चौहानआज देश में नरेंद्र मोदी के काम से गुजरात की पहचान है. उनके कार्यकाल में गुजरात की सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा की स्थिति बेहतर हुई. विकास का जो काम बचा है, प्रधानमंत्री बनने के बाद उसमें तेजी आयी है. जीएसटी से कुछ परेशानी हुई है.पीयूष सेठभाजपा सरकार ने 2013 में लोगों को हेल्थ कार्ड देकर सबसे बड़ा काम किया था. आज एक हेल्थ कार्ड पर पांच लोगों का मुफ्त इलाज होता है. बड़ी बीमारी के इलाज के लिए पहले एक लाख की सीमा थी, उसे बढ़ा कर दो लाख कर दिया गया. केवल पटेलसरकारी योजनाओं को ऑनलाइन कर नरेंद्र मोदी ने अच्छा काम किया. आज गुजरात में सबकुछ ऑनलाइन है. किसी को कोई जानकारी लेनी हो तो कहीं जाना नहीं पड़ता है. इससे भ्रष्टाचार पर भी काफी हद तक अंकुश लगा है. आज गैस बुक करें, दूसरे दिन मिल जाती है.अमित पटेल, केबोरा कंपाउंड गुजरात में महिलाओं की सुरक्षा व अपराध पर काबू पाने में नरेंद्र मोदी की सरकार सफल रही है. आज पूरी रात गुजरात में घूमते रहें, किसी तरह का भय नहीं है. पुलिस भी चुस्त-दुरुस्त हो गयी है. गुजरात में जात-पात नहीं, विकास पर भाजपा को वोट मिला है.अरुणा शाहनरेंद मोदी की सरकार ने गुजरात को स्वर्ग बनाया है. इससे पहले यहां विकास किस चिड़िया का नाम है, यह लोगों को पता नहीं था. विकास की गंगा बहने लगी. उनके काम से ही लोग प्रभावित हैं. भाजपा ही गुजरात के लोगों का दुख-दर्द को जानती है. इस बार भी भाजपा की सरकार बनेगी.वर्षा पटेलनरेंद्र मोदी विकास पुरुष हैं. अहमदाबाद से कच्छ तक पानी की विकराल समस्या थी. लोग पानी के अभाव में कई दिनों तक बिना स्नान किये रहते थे. पीने के पानी के लिए भी सोचना पड़ता था. भाजपा की सरकार आने के बाद से विकास की गति तेज हुई.आरती पटेल
BREAKING NEWS
झरिया. गुजरात विस चुनाव परिणाम को ले बढ़ी गुजराती समाज की बेचैनी
झरिया. गुजरात विस चुनाव परिणाम को ले बढ़ी गुजराती समाज की बेचैनी हेडलाइन- गुजरात का विकास मॉडल खिलायेगा कमल-दूसरे चरण के मतदान के बाद शाम में टीवी से चिपके लोग-एग्जिट पोल पर थी हर निगाह-लोगों ने कहा, मोदी का विकास राहुल पर पड़ेगा भारीफोटो-14 जेएच: अमित पटेल,उरूणा शाह,डॉ उपेंद्र दवे, केवल पटेल,पीयूष सेठ, प्रवीण कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement