21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के अभिनय को सेकेंड रैंक

धनबाद: जयप्रकाश नगर के अभिनय कुमार ने 16वें नेशनल साइंस ओलिंपियाड (एनएसओ) 2013-14 में दूसरा इंटरनेशनल रैंक हासिल किया है. आयोजन यूएसए, कुवैत, सऊदी अरब, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया व भारत समेत 16 देशों के 1,650 शहरों के 27 हजार स्कूलों के स्कूली बच्चों के बीच किया गया था. अभिनय डी-नोबिली, सीएमआरआइ के 11वीं कक्षा का […]

धनबाद: जयप्रकाश नगर के अभिनय कुमार ने 16वें नेशनल साइंस ओलिंपियाड (एनएसओ) 2013-14 में दूसरा इंटरनेशनल रैंक हासिल किया है. आयोजन यूएसए, कुवैत, सऊदी अरब, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया व भारत समेत 16 देशों के 1,650 शहरों के 27 हजार स्कूलों के स्कूली बच्चों के बीच किया गया था.

अभिनय डी-नोबिली, सीएमआरआइ के 11वीं कक्षा का छात्र है. उसे नयी दिल्ली में 22 जून को होनेवाले समारोह में सम्मानित किया जायेगा. इससे पहले अभिनय ने किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में पहले लेवल में सफलता हासिल की थी. एनएसओ के पहले लेबल की परीक्षा स्कूल में ही हुई थी. जबकि दूसरा लेवल दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद में 16 फरवरी 2013 को हुआ था.

अभिनय के पिता अरुण कुमार मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और मां प्रमिला सिंह गृहिणी हैं. अभिनय के पिता अरुण कुमार का पैतृक निवास ब्रrापुरा (मुजफ्फरपुर, बिहार) है, जहां अभिनय के दादा नागेंद्र सिंह, दादी शिवसुंदर देवी एवं परिवार के अन्य लोग रहते हैं. अरुण कुमार ने कैमिस्ट्री ऑनर्स और बीएड किया है. अभिनय की छोटी बहन सलोनी कुमारी डी-नोबिली, सीएमआरआइ की नौवीं कक्षा की छात्र है. श्री कुमार बताते हैं कि इस (मेडिकल) पेशे एवं धनबाद में 15 वर्षो से हैं. इस सफलता पर स्कूल प्राचार्य जी थॉमस केनेडी एवं स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अभिनय को बधाई दी है.

मिलेगी छात्रवृत्ति : साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) के स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि ओलिंपियाड पहली से बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित होता है. टॉप तीन इंटरनेशनल रैंक होल्डरों को सम्मानित करने के साथ-साथ छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी. प्रथम रैंक होल्डर को 50 हजार रुपये नकद, गोल्ड मेडल एवं एक हजार रुपये तक का गिफ्ट मिलता है. वहीं द्वितीय रैंक होल्डर को 25 हजार रुपये नकद, सिल्वर मेडल एवं एक हजार रुपये का का गिफ्ट मिलता है, जो अभिनय को मिलेगा. जबकि तृतीय रैंक होल्डर को दस हजार रुपये नकद, ब्रांज मेडल एवं एक हजार रुपये का गिफ्ट मिलता है.

झारखंड के अन्य इंटरनेशनल रैंक होल्डर

नाम स्कूल रैंक कक्षा ओलिंपियाड

शिवांस डीपीएस, बोकारो 3 8 13 वां एनएसओ 2013-14

आयुष्मान झा डीपीएस बोकारो 2 7 16 वां एनएसओ 2013-14

अयान अदित सेंट जेवियर्स, रांची 1 8 7 वां एनएसओ 2013-14

बी व्रितांत सेंट थॉमस, रांची 2 2 7 वां एनएसओ 2013-14

संजीव मलिक डीपीएस, रांची 3 5 7 वां एनएसओ 2013-14

शुभ मिश्र सेंट जेवियर्स, रांची 2 9 4 इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड 2013-14

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें