21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगंज में जुटे पारा शिक्षकों व शिक्षा मित्रों ने किया शंखनाद, अब तेज करेंगे अधिकार की लड़ाई

राजगंज: टुंडी विधानसभा स्तरीय पारा शिक्षक महासंघ के सम्मेलन में पारा शिक्षक-शिक्षा मित्रों ने अब और नहीं सहने का संकल्प लिया. महासंघ के प्रदेश संरक्षक विक्रांत ज्योति ने कहा कि सत्ताधारी व विपक्षी दलों को अपना रवैया बदलना होगा. नहीं तो अब उनकी खैर नहीं. उन्हें समान काम के बदले समान वेतन मिले, वरना इसके […]

राजगंज: टुंडी विधानसभा स्तरीय पारा शिक्षक महासंघ के सम्मेलन में पारा शिक्षक-शिक्षा मित्रों ने अब और नहीं सहने का संकल्प लिया. महासंघ के प्रदेश संरक्षक विक्रांत ज्योति ने कहा कि सत्ताधारी व विपक्षी दलों को अपना रवैया बदलना होगा. नहीं तो अब उनकी खैर नहीं. उन्हें समान काम के बदले समान वेतन मिले, वरना इसके खिलाफ आरपार की लड़ाई होगी. अनुबंध कर्मी वोटर नहीं, वोट बैंक बनेंगे. जो भी सरकार अथवा राजनीतिक दल उनकी सुनेंगें, वे उनका साथ देंगे. मनरेगा संघ के महासचिव सुशील पांडेय ने कहा कि अभी तक की सभी सरकारों ने सिर्फ ठगने का काम किया है.
चार लाख अनुबंध कर्मी सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ मुकाबला करने को तैयार हैं. मध्याह्न भोजन कर्मी महासंघ की मंजू देवी ने कहा सरकार उनके साथ गुलाम जैसा बरताव कर रही है. केरल की तरह ही हम सभी का मानदेय लागू करना होगा. सीआरपी-बीआरपी महासंघ के महासचिव नयन रंजन सिन्हा ने कहा कि अब हम बंट कर नहीं करेंगे. पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अश्विनी सिंह व जिला सचिव शेख सिद्दिकी ने कहा कि टुंडी क्षेत्र की धरती सदैव से आंदोलनों को नयी दिशा दी है. आज इस धरती से एकबार फिर संवेदनहीन सरकार व राजनीतिक दलों को जगाने काी शुरूआत हो चुकी है.
सभा काे इन्होंने किया संबोधित
मनरेगा कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव जॉन पीटर बागे, पीसी प्रभाकर, अली राजा खान, मनोज सिंह, नारायण महतो, जितेंद्र कुमार, रोहित कुमार, मुकेश साह, नीलांबर मंडल, माला देवी, अभिलाषा झा, जाहिद हुसैन, सुमन सिंह, निर्भय सिंह, मोबीन अंसारी, गणेश मंडल, चंदन मेहता, अविनाश महतो, संजय पांडेय आदि ने संबोधित किया.अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अश्विनी सिंह व संचालन टुंडी विधानसभा प्रभारी चंदन मोदक व मीडिया प्रभारी रेवती रमन ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद मुनेश्वर की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई. सफल बनाने में बलराम महतो, सुभाष तिवारी, दिनेश तिवारी, नवीन सिंह, दिलीप महतो, तुलसी महतो, सुदामा महतो, दयानंद चौधरी, गुड्डु चौधरी, इरफान अहमद, मोती लाल महतो, लखन साव, कृत्तिवाश मंडल, जितेंद्र मुंशी, भोला सोरेन, अजीत महतो, राजेश चक्रवर्ती आदि सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें