धनबाद : जिले के 11 क्षेत्रों में गैस एजेंसी के वितरक के लिए ऑनलाइन चयन किया गया. इसको लेकर दिन भर समाहरणालय के कॉरिडोर में भीड़ लगी रही. एडीएम आपूर्ति शशि प्रकाश ने बताया कि कुल दो सौ लोगों ने आवेदन दिया था. सभी लोगों का ऑनलाइन ही लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया. इसमें सात महिला और चार पुरुष शामिल हैं.
इसमें पुरनाडीह टुंडी, बौआकला बाघमारा, मनियाडीह टुंडी, परसबनिया बलियापुर, खरियो तोपाचांची, बेनागड़िया निरसा, मुरायडीह बाघमारा, मैरानवाटांड़ टुंडी, नगर कियारी गोविंदपुर, परासी गोविंदपुर, माटीगढ़ा बाघमारा के लिए चयन किया गया. इसमें क्रमश: आइओसी, एचपीसी, बीपीसी, एचपीसी, आइओसी, एचपीसी, बीपीसीआइओइ, एचपीसीबीपीसी और आइओसी की एजेंसी दी जायेगी.