धनबाद : जिले के विभिन्न स्थानों पर रहने वाली दो महिलाओं की मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी. खाना बनाने के क्रम बुरी तरह से झुलसने के बाद दोनों महिला को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां आज दोनों की मौत हो गयी है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बस्ताकोला सीआइएसएफ कैंप निवासी सुरेंद्र कुमार भुइंया की पत्नी सोनी कुमारी (22) तीन दिसंबर को खाना बनाने के दौरान बुरी तरह से झुलस गयी थी,
जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया था, जहां आज उसकी मौत हो गयी है, जबकि दूसरी महिला नूतनडीह, सिंदरी निवासी पप्पू चौरसिया की पत्नी सुनीता देवी (23) थी. गत मंगलवार को खाना बनाने के क्रम में बुरी तरह से जल गयी थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.