Advertisement
नगर आयुक्त के साथ इंट्रोडक्शन मीटिंग में पार्षदों ने कहा, हम पार्षदों का लेटर डस्टबीन में चला जाता है…
धनबाद: नगर आयुक्त राजीव रंजन ने मंगलवार को पार्षदों के साथ बैठक की. लगभग एक घंटे 15 मिनट तक चली इंट्रोडक्शन मीटिंग में स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग व अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. डंपिंग स्टेशन, रेवेन्यू व शौचालय का मामला उठा. पार्षद अशोक पाल ने कहा कि बोर्ड का गठन हुए सात साल बीत गये, […]
धनबाद: नगर आयुक्त राजीव रंजन ने मंगलवार को पार्षदों के साथ बैठक की. लगभग एक घंटे 15 मिनट तक चली इंट्रोडक्शन मीटिंग में स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग व अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. डंपिंग स्टेशन, रेवेन्यू व शौचालय का मामला उठा. पार्षद अशोक पाल ने कहा कि बोर्ड का गठन हुए सात साल बीत गये, लेकिन आज तक कचरा डंपिंग स्टेशन नहीं बना. सिर्फ कागज पर ही डंपिंग स्टेशन का खेल होता रहा है. रेवेन्यू की स्थिति बहुत ही खराब है. आउटसोर्स कंपनी रितिका के समय प्रतिदिन पांच लाख रुपया रेवेन्यू आता था. आज पचास फीसदी से भी कम रेवेन्यू आ रहा है. स्वच्छता सर्वेक्षण के समय हम पार्षदों को याद किया जाता है.
काम पूरा होने के बाद पार्षदों का लेटर भी डस्टबीन में डाल दिया जाता है. पार्षद देवाशीष पासवान ने शौचालय का मामला उठाया. कहा कि दबाव में वार्ड में गौरव यात्रा निकाल दी गयी. वास्तविकता यह है कि आज भी सैकड़ों घरों में शौचालय नहीं है. बोर्ड की बैठक तीन माह की जगह माह में एक बार होनी चाहिए. बैठक में पार्षद प्रियरंजन, अंकेश राज, मो निसार, देवाशीष पासवान, अंदिला देवी, जय कुमार, विनायक गुप्ता सहित 35 पार्षद मौजूद थे.
सकारात्मक सोच रखें, बेहतर रिजल्ट मिलेगा : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त राजीव रंजन ने पार्षदों का परिचय लिया और स्वच्छता रैंकिंग को और बेहतर बनाने के लिए सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच रखें, बेहतर रिजल्ट मिलेगा. एक माह बाद स्वच्छता सर्वेक्षण होना है. आपके सहयोग के बिना बेहतर रैंकिंग नहीं मिल सकती है. शिकायत करें तुरंत समाधान होगा. शिकायत का आपको मौका नहीं मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement