हालांकि यह पार्टी काफी गोपनीय रखी गयी थी. बताते चलें कि कार्यपालक अभियंता जोगिंदर सिंह पिछले साल नगर निगम में योगदान दिये. यहां आते ही योजनाओं के ओवर इस्टीमेट व काम में गड़बड़ी के कई मामले पकड़े. इसलिए वे अभियंत्रण शाखा व संवेदकों की आंख की किरकिरी बन गये थे. उनको हटाने के लिए रांची तक लॉबिंग की गयी. लंबी प्रयास के बाद आखिरकार कार्यपालक अभियंता जोगिंदर सिंह का तबादला रांची हो गया.
कार्यपालक अभियंता के स्थानांतरण पर पार्टी
धनबाद. नगर निगम के कार्यपालक अभियंता जोगिंदर सिंह का स्थानांतरण नगर निगम, हो गया. अधिसूचना जारी होते ही धनबाद में पार्टी का दौर शुरू हो गया है. सूचना है कि सोमवार को शहर के एक होटल में निगम के अभियंत्रण शाखा के पदाधिकारी व संवेदकों ने स्थानांतरण की खुशी पर जाम से जाम टकराया. हालांकि […]
धनबाद. नगर निगम के कार्यपालक अभियंता जोगिंदर सिंह का स्थानांतरण नगर निगम, हो गया. अधिसूचना जारी होते ही धनबाद में पार्टी का दौर शुरू हो गया है. सूचना है कि सोमवार को शहर के एक होटल में निगम के अभियंत्रण शाखा के पदाधिकारी व संवेदकों ने स्थानांतरण की खुशी पर जाम से जाम टकराया.
निगम में कड़क अधिकारी की जरूरत
कार्यपालक अभियंता जोगिंदर सिंह की मानें तो निगम की प्राय: योजनाओं में ओवर इस्टीमेट किया गया है. कुछ मामले पकड़े गये थे. इस्टीमेट घटाकर पुन: टेंडर किया गया. नाली की योजनाओं में ज्यादातर ओवर इस्टीमेट का मामला है. अभियंत्रण शाखा में एक कड़क अधिकारी की आवश्यकता महसूस की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement