29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेको कैंप में मुठभेड़, डकैतों ने एएसआइ को गोली मारी

केंदुआ: बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र के डेको कैंप कार्यालय में शनिवार की देर रात डीजल लूटने आये डकैतों से मुठभेड़ में केंदुआडीह थाना के एएसआइ साहेबलाल मुर्मू गोली लगने से घायल हो गये. उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल, धनबाद में भर्ती कराया गया है. जबकि डकैतों के हमले में घायल डेको के एक असंगठित मजदूर खास कुसुंडा […]

केंदुआ: बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र के डेको कैंप कार्यालय में शनिवार की देर रात डीजल लूटने आये डकैतों से मुठभेड़ में केंदुआडीह थाना के एएसआइ साहेबलाल मुर्मू गोली लगने से घायल हो गये. उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल, धनबाद में भर्ती कराया गया है. जबकि डकैतों के हमले में घायल डेको के एक असंगठित मजदूर खास कुसुंडा निवासी कृष्णा यादव (32) को दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. समझा जाता है कि किसी रॉड या पिस्टल से उसके सिर पर वार किया गया होगा. रविवार को एसएसपी मनोज रतन चोथे मामले की जांच करने घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
पुलिस पकड़ने के लिए पहले से थी तैनात : अपराधियों का दल हथियार का भय दिखा कर अक्सर डेको कैंप में खड़ी गाड़ियों से 500 से 600 लीटर डीजल निकाल ले रहा था. केंदुआडीह पुलिस से इसकी शिकायत की गयी. जानकारी के अनुसार पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने की गरज से कुछ जवानों को वर्दी और सिविल ड्रेस में कैंप में तैनात किया था. रात के दो बजे 10-15 की संख्या में डकैतों का दल मुह बांधे, हाथों में गैलन पाइप व हथियार लिये डेको कैंप के मुख्य द्वार पहुंचा और जमीन में एक फायर कर दहशत फैला दी.
वहां ड्यूटी में तैनात निजी सिक्यूरिटी गार्ड व सुपरवाइजर सहित डेको के कुछ असंगठित मजदूरों को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान सिक्यूरिटी सुपरवाइजर नितेश शर्मा का मोबाइल भी छीन लिया. सभी को कब्जे में लेने के बाद 7-8 अपराधी हाथोें में 40 लीटर का 6 गैलन, 2 पाइप व हथियार लिये कैंप में खड़ी गाड़ी के पास पहुंचे और गाड़ी की टंकी से डीजल निकालने लगे. दो अलग अलग गाड़ियों से 40 लीटर के तीन गैलनों में डीजल निकाल अन्य बचे तीन गैलनों में डीजल भर ही रहे थे कि कैंप में पहले से ताक में छुपे केंदुआडीह पुलिस के सिविल दस्ता का एक जवान डीजल चोरो को रंगेहाथ पकड़ने के लिए आगे बढ़ना चाहा. इस पर डकैतों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद केंदुआडीह इंस्पेक्टर सह थानेदार संजय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी हरकत में आ गये.

केंदुआडीह पुलिस ने अपराधियों को टारगेट कर तीन राउंड फायर किया. पुलिस को देख अपराधी कैंप की चारों ओर लगायी गयी करकट की सुरक्षा दीवार फांद कर भाग निकले. पुलिस सूत्रों के अनुसार एएसआइ साहेबलाल मुर्मू डेको के मुख्य द्वार की ओर तैनात थे. डकैतों ने उन पर गोली चला दी, जो उनकी जांघ में लगी.

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) नवल शर्मा और आस-पास के थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंच अपराधियों की तलाश करने लगी. लेकिन अपराधी डीजल भरा गैलन, खाली गैलन व पाइप छोड़ भाग चुके थे.
अपराधियों को पकड़ने के लिये ही पुलिस डेको के कैंप कार्यालय में तैनात थी. अपराधी अंधेरे का लाभ उठा भाग निकले, लेकिन जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
मनोज रतन चोथे, एसएसपी, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें